मोटर गैरेज कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जाम
एकमा : बाजार के प्रमुख मोटर गैरेज कारोबारी को वर्चस्व की लड़ाई में देर रात चार लोगों ने गोलियों से भून डाला. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय कारोबारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि एकमा शिवपरी मुहल्ले के मोटर गैरेज कारोबारी दिलीप शर्मा देर संध्या छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 […]
एकमा : बाजार के प्रमुख मोटर गैरेज कारोबारी को वर्चस्व की लड़ाई में देर रात चार लोगों ने गोलियों से भून डाला. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय कारोबारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि एकमा शिवपरी मुहल्ले के मोटर गैरेज कारोबारी दिलीप शर्मा देर संध्या छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर स्थित मोटर गैरेज में अपनी पत्नी शीला देवी के साथ गये थे.
कारोबार और भवन निर्माण कार्य को देखकर जब वे अपने आवास पर जाने वाले थे, इसी बीच आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के अरविंद सिंह कुछ लोगों के साथ पहुंच गये. इसके बाद अरविंद सिंह और दिलीप शर्मा के बीच पहले के विवाद को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गयी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन बात बढ़ती चली गयी. इसी दौरान अरविंद सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से दिलीप शर्मा पर ताबड़तोड़ चार गोलियां उनके शरीर में उतार दी. हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गये. गोलियों की तड़तड़ाहट पर अगल-बगल के लोग जुट गये.
परिजनों ने आसपास के लोगों के सहयोग से दिलीप शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां के चिकित्सक डॉ सुशील प्रसाद ने दिलीप शर्मा (40) को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवपरी मुहल्ले में सड़क पर दिलीप शर्मा का शव रखकर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 को अवरुद्ध कर दिया.
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर हत्या के आरोपित अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके घर से उनकी लाइसेंसी रिवाॅल्वर के साथ तीन खोखा भी जब्त कर लिया.
इसके बाद आवागमन सुचारु हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.इस घटना के बाद क्षेत्र में भय एवं दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने दावा किया कि दिलीप शर्मा हत्याकांड के फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र कई तरह की चर्चा हो रही है.
दिलीप शर्मा हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपित अरविंद सिंह एकमा बाजार के प्रमुख वस्त्र कारोबारी के यहां सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है. मामूली विवाद में पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हुई हत्या के बाद से पत्नी व परिजन दहशत में हैं. पत्नी व परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं. इसके चलते मुहल्ला गमगीन हो गया है. मोटर गैरेज कारोबारी दिलीप शर्मा को चार पुत्र और चार पुत्रियां हैं.
पत्नी अविवाहित पुत्र-पुत्रियों के परवरिश और उनके शादी -विवाह को लेकर चिंतित हैं. मोटर गैरेज के कारोबार से परिवार का भरण-पोषण होता था. शीला देवी रो-रो कर लोगों से पूछ रही है कैसे होगी उनके बच्चों की परवरिश और शादी -विवाह. इस घटना से कारोबारियों में भय एवं दहशत उत्पन्न हो गया है.