8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों की मौत के बाद आनन-फानन में हुई शादी और दुल्हन की विदाई

मीरगंज : दो बरातियों की मौत से मटिहानी नैन में सन्नाटा पसर गया. बरात में आये लोग दहशत से रात में ही भागने लगे. गांव में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में शादी संपन्न करवायी गयी व सुबह होते ही वधू की विदाई कर दी गयी. मृतक दूल्हे के दोस्त बताये जाते हैं. उनकी मौत से […]

मीरगंज : दो बरातियों की मौत से मटिहानी नैन में सन्नाटा पसर गया. बरात में आये लोग दहशत से रात में ही भागने लगे. गांव में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में शादी संपन्न करवायी गयी व सुबह होते ही वधू की विदाई कर दी गयी. मृतक दूल्हे के दोस्त बताये जाते हैं. उनकी मौत से दोनों पक्षों को गहरा सदमा पहुंचा है. परिजनों व रिश्तेदारों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं. वहीं, हादसा को अंजाम देनेवाला स्कॉर्पियो व चालक कहां के थे, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है.

दूल्हे के पिता शंकर शर्मा ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात स्कॉर्पियो व चालक पर पीछे से आकर बरातियों को रौंद देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही ऑर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट के मामले में मटिहानी नैन गांव के मोटक नट सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मोटक नट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों की मानें तो स्कॉर्पियो बराती पक्ष की थी.
मारपीट व तोड़-फोड़ से तमतमाये चालक ने ग्रामीणों को टारगेट कर ठोकर मारा लेकिन मृतक व घायल बरात पक्ष के निकले. ऑर्केस्ट्रा के कारण लगातार लोगों की जान जा रही है, लेकिन लोग नहीं चेत रहे हैं. बरात, तिलक व अन्य उत्सवों में ऑर्केस्ट्रा को अनिवार्य रूप से बुलाया जा रहा है. इस दौरान अश्लील गानों पर लोग जम कर डांस कर रुपये लूटा रहे हैं व फरमाइशी गानों व पसंदीदा नर्तकी को नचाने को लेकर आपस में उलझ जा रहे हैं.
यह विवाद मारपीट, गोलीबारी व अन्य घटनाओं में बदल जा रही है. लोगों ने इसको स्टेटस सिंबल बना लिया है. झूठे शान व दिखावे के कारण कहीं माताओं की गोद सुनी हो रही तो कहीं पत्नियों का सुहाग उजड़ रहा है. नयी पीढ़ी बर्बाद हो रही है, अभिभावक परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें