सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा स्थित एनएच 331 पर सोमवार की सुबह एक कमांडर के पेड़ से टकरा जाने से 13 कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायल कांवरियों में आठ महिला एवं पांच पुरुष शामिल हैं. सभी कांवरिये सीवान जिले के बताये जाते हैं, जो देवघर से जल चढ़ा कर अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएचओ जितमोहन कुमार ने तत्काल एंबुलेंस से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल बनियापुर पहुंचाया. इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी एमएम जाफरी द्वारा तत्काल सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया. गनीमत रही कि तुरंत इलाज की सुविधा मिलने से कांवरियों की जान बच गयी. हालांकि चालक मदन बैठा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही अचेत हो गये, जिनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया, जहां से बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों में सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवाजपुर गांव निवासी मदन बैठा (55 वर्षीय), अजय कुमार (18), गिरिजा देवी(45), स्वाति बैठा, फुलकांति देवी, दुलारी देवी(50), सत्या देवी(50), रामवती देवी(45), उमाशंकर गौर (51), कमलावती देवी (45), प्रिंस कुमार(20), जमालपुर निवासी गोदावरी देवी( 50), गोथरी निवासी अजित कुमार (25) सहित 13 कांवरिये शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमएम जाफरी ने बताया कि अजित कुमार, उमाशंकर गौर, प्रिंस कुमार एवं अजय कुमार को छोड़कर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है