Sonepur Mela: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लोग मनोरंजन और खरीदारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं 13 साल के राजन के संघर्ष की कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से आए इस परिवार की कमाई का एकमात्र जरिया खतरनाक करतब हैं, जिन्हें दिखाकर वे अपने परिवार का पेट भरने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या कहती हैं राजन की मां
राजन मेले में हर दिन रस्सी पर चलने और हवा में कलाबाजी जैसे खतरनाक करतब दिखाता है. लोग उसकी कला को देखकर मदद के तौर पर उसे 10, 20 या 50 रुपए तक देते हैं. राजन की मां बताती हैं कि उनके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है, इसलिए मजबूरी में वह अपने बच्चों के साथ विभिन्न मेलों में जाकर खतरनाक करतब दिखाती हैं. वो कहती हैं, “हमारे पास न तो जमीन है, न कोई स्थायी रोजगार. पेट पालने के लिए बच्चों के साथ यह जोखिम भरा काम करना हमारी मजबूरी है.”
जरा सी चूक से जा सकती है जान
तेरह साल के राजन का करतब जितना अद्भुत है, उसकी जिंदगी उतनी ही खतरों से भरी हुई है. ऊंचाई पर रस्सी पर चलते समय जरा सी चूक उसकी जान को खतरे में डाल सकती है. लेकिन गरीबी और अपने परिवार की खातिर वह हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर करतब दिखाता है. इस जोखिम के बावजूद परिवार की आमदनी बहुत कम है, जो उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काफी नहीं है.
सोनपुर मेला में राजन जैसे हैं कई कलाकार
सोनपुर मेले में राजन और उसके परिवार की हालत देखकर कई लोग उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग उसके काम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उसकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंता जता रहे हैं. राजन जैसे कई और कलाकार हैं जो सोनपुर मेले में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Read : सोनपुर मेला में 2.5 लाख तक बिक रहे हैं बैल, किसान से लेकर VIP तक पहुंचते हैं खरीदने