जेल में बंद बेटे को चप्पल में छुपा कर मोबाइल पहुंचाने वाली मां गिरफ्तार
छपरा : बिहारके मंडल कारा छपरा में अपहरण के मामले में बंद अभियुक्त को मोबाइल पहुंचाने की प्रयासरत महिला मुलाकाती को जेल कर्मियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया. घटना रविवार पूर्वाह्न 11:15 बजे की है. जब कारा में गत जनवरी माह में गिरफ्तार कर लाया गया गड़खा थाने के चैनपुर गांव के अभियुक्त मिथुन […]
छपरा : बिहारके मंडल कारा छपरा में अपहरण के मामले में बंद अभियुक्त को मोबाइल पहुंचाने की प्रयासरत महिला मुलाकाती को जेल कर्मियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया. घटना रविवार पूर्वाह्न 11:15 बजे की है. जब कारा में गत जनवरी माह में गिरफ्तार कर लाया गया गड़खा थाने के चैनपुर गांव के अभियुक्त मिथुन कुमार राय को चप्पल में छुपा कर मोबाइल देने के लिये उनकी मां मरछिया देवी प्रयासरत थी. काराधीक्षक मनोज कुमार के अनुसार जेल गेट पर महिला मुलाकाती के जांच के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने पकड़ा.
अधीक्षक के अनुसार मिथुन कुमार राय नगरा थाना कांड संख्या 243/2017 के तहत दर्ज अपहरण के मुकदमें में गत 28 जनवरी को गिरफ्तार कर लाया गया था. महिला के पास से जब्त मोबाइल सैमसंग कंपनी का है. इस संबंध में काराधीक्षक द्वारा महिला मुलाकाती के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.