भेल्दी : बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में महिला की मौत
भेल्दी : स्थानीय थाने के सरायबक्स पलमवा पुल के समीप रविवार की सुबह बोलेरो व ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मृत पुतुल देवी के शव को सरायबक्स के पास एनएच पर रखकर करीब चार घंटे तक आवागमन ठप […]
भेल्दी : स्थानीय थाने के सरायबक्स पलमवा पुल के समीप रविवार की सुबह बोलेरो व ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये.
इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मृत पुतुल देवी के शव को सरायबक्स के पास एनएच पर रखकर करीब चार घंटे तक आवागमन ठप रखा. जानकारी के अनुसार दरियापुर थाने के महम्मदपुर गांव निवासी वशिष्ठ साह के परिजन बनियापुर थाने के कोठिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने बोलेरो पर जा रहे थे.