बारिश की आस में खेती में जुटे किसान
कलेर : कुछ दिन पहले तक मौसम की बेरुखी से परेशान किसान बदलते मौसम और बारिश की उम्मीद में अपना कृषि कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब हो कि बीते दो-चार दिन पहले मौसम का मिजाज काफी सख्त था. धूल भरी हवाएं चलती थीं और वह भी हवा आग लिए हुए, जिसके चलते लोगों का […]
कलेर : कुछ दिन पहले तक मौसम की बेरुखी से परेशान किसान बदलते मौसम और बारिश की उम्मीद में अपना कृषि कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब हो कि बीते दो-चार दिन पहले मौसम का मिजाज काफी सख्त था. धूल भरी हवाएं चलती थीं और वह भी हवा आग लिए हुए, जिसके चलते लोगों का आना-जाना बहुत कम होता था.
कृषि कार्य का समय होने के बाद भी लोग गर्मी और लू के चलते कृषि कार्य शुरू नहीं कर पा रहे थे. लोग मौसम के मिजाज का बदलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इधर बीते दो चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. कल-परसों हुई बारिश और बूंदों की फुहारों ने किसानों के चेहरे पर लाली ला दी है.
धान के बिचड़े तैयार करने में हिचक रहे किसान अब खेत में धान डालने में जुट गये हैं. किसान रामवरण शर्मा, सियाराम सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि जब वर्षा नहीं हो रही थी तब खेतों में किये गये बिचड़े पानी के अभाव में सूख रहे थे, लेकिन अब धान के बिचड़े भी हो रहे हैं और पूर्व में जो बिचड़े हुए थे उसमें भी अब हरियाली आ गयी है. अगर मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहा तो कृषि कार्य बेहतर होंगे ही होंगे एवं गर्मी से परेशान लोग भी राहत महसूस करेंगे.