परसा : नगर पंचायत परसा के चेतन परसा स्थित वार्ड दो के दर्जनों लाभुकों ने आवास योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज महिला-पुरुष लाभुकों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान लाभुकों ने इओ संदीप ठाकुर एवं नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लाभुक गुस्साये हुए कार्यालय में घुस गये एवं जेइइ गौतम कुमार को बंधक बनाकर हो-हंगामा किया.
Advertisement
नगर पंचायत कार्यालय में लाभुकों ने किया हंगामा
परसा : नगर पंचायत परसा के चेतन परसा स्थित वार्ड दो के दर्जनों लाभुकों ने आवास योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज महिला-पुरुष लाभुकों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान लाभुकों ने इओ संदीप ठाकुर एवं नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लाभुक गुस्साये हुए कार्यालय में […]
वार्ड पार्षद ऐसा खातून व करीमुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पहुंचे लाभुकों में निर्मला देवी, जमीला बीबी, शशि कुमार, देवेंद्र सिंह, असगर अली, सियाजानकी, बूटन मियां, अहमद सांईं, नजमा बीबी सहित कई ने आक्रोश जताते हुए कहा कि तीन माह पहले से आवास योजना की स्वीकृति मिल गयी थी, लेकिन राशि का भुगतान खाते में अभी तक नहीं भेजा गया. लाभुकों ने इओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशि का भुगतान करने के लिए दस से बीस हजार रुपये की मांग की जाती है. नहीं दिये जाने के कारण उन्हें आज तक खाते में राशि नहीं भेजी गयी.
लाभुकों ने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर इसका समाधान नहीं किया गया तो लाभुक विवश होकर कार्यालय की तालाबंदी करेंगे. नपं पर हंगामा के बाद सभी लाभुकों ने बाजार में पोझी चौक से जुलूस निकालते हुए मुख्य बाजार, दारोगा राय चौक व हाइस्कूल चौक तक जमकर नारेबाजी की एवं विरोध जताया. इओ पर लगाये गये आरोप के बारे में पूछे जाने पर इओ संदीप कुमार ने बताया कि वार्ड दो में अस्सी फीसदी शौचालय का कार्य बाकी है, जिसे कराने के लिए संबंधित वार्ड पार्षद को कहा गया था तभी झूठा आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement