ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दो लोग हुए घायल
नगरा : ओपी के छपरा-मशरक मुख्य पथ पर अफौर पोखरे के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में में आने से बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. इनमें एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तीनों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य […]
नगरा : ओपी के छपरा-मशरक मुख्य पथ पर अफौर पोखरे के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में में आने से बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. इनमें एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तीनों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरा में भर्ती कराया. 55 वर्षीय नागेंद्र राय और 27 वर्षीय अंकित कुमार की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसके बाद घायल अंकित कुमार को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. एक अन्य घायल 32 वर्षीय मनोज राय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआइ नगरा से घर लौट रहे थे. उसी वक्त अफौर पोखरे के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ठोकर मारते गलत दिशा में घुस गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौका पाकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी पुलिस ने पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.