थानाध्यक्ष और सीओ ने बंद करायीं मीट, मछली की दुकानें
तरैया : तरैया नहर पुल के समीप अवैध रूप से काटे जा रहे मुर्गा, मीट व मछली बेचने को लेकर विवाद थमने का नाम न ले रहा है. गुरुवार को तीसरे दिन भी लोगों का विरोध जारी रहा. थानाध्यक्ष के आदेश की अवहेलना कर गुरुवार को एक पक्ष के दुकानदार द्वारा मीट व मछली का […]
तरैया : तरैया नहर पुल के समीप अवैध रूप से काटे जा रहे मुर्गा, मीट व मछली बेचने को लेकर विवाद थमने का नाम न ले रहा है. गुरुवार को तीसरे दिन भी लोगों का विरोध जारी रहा. थानाध्यक्ष के आदेश की अवहेलना कर गुरुवार को एक पक्ष के दुकानदार द्वारा मीट व मछली का कटाकर बेचने का काम जारी था.
इसका दूसरे दुकानदारों ने विरोध विरोध किया तथा थानाध्यक्ष व सीओ को सूचना दी. बताते चले कि गत मंगलवार को मृत हनुमान को दफनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान लोगों ने तरैया थानाध्यक्ष व सीओ से दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर मुर्गा, मीट व मछली काटने की बात कही गयी.
उसके कचरे को सड़क किनारे तथा गंडक नहर में फेंकने से महामारी फैलने की आशंका को लेकर उसका विरोध किया गया. ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत थानाध्यक्ष व सीओ को दिया. लोगों के विरोध के कारण थानाध्यक्ष ने उक्त स्थल पर मुर्गा, मीट व मछली काटने पर रोक लगा दी. जिसके बाद मीट व मछली की सभी दुकानें बंद रहीं.
लेकिन अगले दिन सड़क के पश्चिमी छोड़ अवस्थित कुछ दुकानदारों द्वारा अपना दुकान खोलकर मुर्गा, मीट व मछली की कटाई की जा रही थी. इसका सड़क के दूसरे तरफ अवस्थित दुकानदारों ने विरोध किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सीओ वीरेंद्र मोहन ने दलबल के साथ पहुंचे. सीओ ने खस्सी काटकर टांगे हुए एक दुकानदार तथा मछली काट रहे तीन दुकान को बंद कराया.