जवान की खुदकुशी के बाद मातम
रिविलगंज : थाना क्षेत्र के खैरवार पंचायत के सेमरिया खुर्द गांव निवासी व बिहार पुलिस के जवान अजय कुमार राम ने मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में अपने सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मार आत्महत्या कर ली. घटना के सूचना मिलते ही परिजनों सहित पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गयी. हालांकि आत्महत्या करने […]
रिविलगंज : थाना क्षेत्र के खैरवार पंचायत के सेमरिया खुर्द गांव निवासी व बिहार पुलिस के जवान अजय कुमार राम ने मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में अपने सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मार आत्महत्या कर ली. घटना के सूचना मिलते ही परिजनों सहित पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गयी.
हालांकि आत्महत्या करने के पीछे कारण क्या है, फिलहाल इसका सही पता नहीं चल सका है. खुर्द गांव निवासी प्रभुनाथ राम के तीन पुत्रों में सबसे छोटा अजय कुमार राम (35) वर्ष 2008 में बिहार पुलिस में भर्ती हुआ था, जो मुजफ्फरपुर जिले में तैनात था.
पिछले साल ही परिवार का बनवाया था मकान
अजय कि मां की मृत्यु हो गयी हैं, पिता और बड़े भाई का परिवार गांव पर रहता है. पुराने घर के अलावा अजय ने एक अन्य घर अपने परिवार के लिए पिछले साल ही बनवाया था, जिस घर में ताला बंद रहता है, क्योंकि अजय राम अपने परिवार को साथ में ही रखते थे. सेमरिया खुर्द के साथ उनकी ससुराल संवरी जलालपुर में भी घटना की सूचना के बाद मातमी सन्नाटा फैला हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.