10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी नहीं उगल रही हत्याकांड का राज

भेल्दी (अमनौर) : शनिवार की रात अपने प्रेमी संग मिल देवर की हत्या करने वाली शातिर भाभी पुलिस के सामने भी लगातार अपना बयान बदल रही है. इससे पुलिस अभी तक उलझी हुई है. भाभी ने पहले तो पुलिस को उलझा कर रखा कि चंद्रशेखर के साथ जाने में अपराधी खरीदाहा पुल के समीप जेवरात […]

भेल्दी (अमनौर) : शनिवार की रात अपने प्रेमी संग मिल देवर की हत्या करने वाली शातिर भाभी पुलिस के सामने भी लगातार अपना बयान बदल रही है. इससे पुलिस अभी तक उलझी हुई है. भाभी ने पहले तो पुलिस को उलझा कर रखा कि चंद्रशेखर के साथ जाने में अपराधी खरीदाहा पुल के समीप जेवरात लूटने लगे.

इसके बाद पहले चंद्रशेखर को भगा दिया. बाद में अपराधी मेरे सारे जेवरात लूट कर फरार हो गये. पुलिस अभी इसी में उलझी ही थी कि उसके बताये स्थान पर ही युवक का शव और उसकी बाइक पुलिस को बरामद हुई.
अब जब महिला हत्याकांड में अपने प्रेमी फिरोज के साथ नामजद आरोपित हो गयी, तो पुलिस हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन अज्ञात लोगों के बारे में महिला से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएं. मगर बार-बार महिला के बदलते बयान से पुलिस भी अब तक उलझी हुई है.
पटना का रहने वाला फिरोज कैसे हुआ भेल्दी में फेमस
पटना शहर का रहने वाला एक व्यक्ति, जिसने भेल्दी में नहीं रहते हुए भी अपनी पहचान कायम कर ली थी. सादे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के आगे नंबर प्लेट पर हाइकोर्ट पटना लिखा हुआ था. कार जब भी भेल्दी के एरिया में आती थी, लोग दूर से पहचान जाते थे कि फिरोज आ गया.
दबी जुबान सभी फूलवंती व फिरोज के संबंध के बारे में चर्चा तो करते थे, मगर किसी को ये नहीं पता था कि एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक अपनी प्रेमिका के चक्कर में पड़ कर किसी युवक की हत्या कर देगा. पुलिस ने प्रेमिका को अपने कब्जे में कर किया है. अब उसे प्रेमी की तलाश है जो अपने रसूख का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे सकता है.
पटना शहर का रहने वाला एक व्यक्ति, जिसने भेल्दी में नहीं रहते हुए भी अपनी पहचान कायम कर ली थी. सादे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के आगे नंबर प्लेट पर हाइकोर्ट पटना लिखा हुआ था. कार जब भी भेल्दी के एरिया में आती थी, लोग दूर से पहचान जाते थे कि फिरोज आ गया.
दबी जुबान सभी फूलवंती व फिरोज के संबंध के बारे में चर्चा तो करते थे, मगर किसी को ये नहीं पता था कि एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक अपनी प्रेमिका के चक्कर में पड़ कर किसी युवक की हत्या कर देगा. पुलिस ने प्रेमिका को अपने कब्जे में कर किया है. अब उसे प्रेमी की तलाश है जो अपने रसूख का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे सकता है.
फिल्मी स्टाइल में की गयी चंद्रशेखर की हत्या
हत्या की प्लानिंग ऐसी थी कि कोई उसे कोई भेद नहीं सकता. पहले शाम के वक्त अंधेरा होने पर घर से युवक को इमोशनल कर कुछ दूरी पर एनएच से बस पकड़वाने की जिद करना फिर अपने जाल में फंसा कर भेल्दी तक ले जाना. जानबूझ कर लेट कर बस नही मिलने का बहाना बनाकर सोनहो तक छोड़ने को बोलना फिर रास्ते मे एक सुनसान स्थान खरीदाहा पुल के समीप प्रेमी व अन्य लोगों के साथ हत्या कर शव को नीचे फेंक उसके ऊपर बाइक रखना.
देवर की हत्या करने के बाद निडर होकर थाने पहुंच जेवरात लूटने को बोलकर पुलिस को भरमाना, फिर घर पहुंच कर अपने जेवरात लूटने के गम में रोना-धोना. घरवालों के पूछने पर कि चंद्रशेखर कहां है, तो तरह से तरह की बातें बोलकर उनको भी अंधकार में रखना.
सुबह उठकर नाश्ता करने के बाद खुद थाने चंद्रशेखर को खोजने के लिए पुलिस पर दबाव बनाना. ऐसी प्लानिंग कोई पेशेवर ही तो कर सकता है, जिसे प्रेमी फिरोज और उसकी प्रेमिका फूलवंती ने आधा दर्जन अपराधियों के साथ मिलकर अंंजाम दिया.
हत्या की रात पुलिस ने भेल्दी गांव से बरामद की एक बाइक
चंद्रशेखर की हत्या वाली रात शनिवार को रात में ही पुलिस ने भेल्दी गांव से एक अज्ञात बाइक को ग्रामीणों की सूचना पर भेल्दी पुलिस ने बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर संदिग्ध हालात में वाहन को पुलिस ने जब्त किया था, उस जगह पर कुछ समय पहले तक एक महिला के साथ कुछ लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे.
तो क्या घटना को अंजाम देने के बाद सभी खरीदाहा चौक से गांव होते हुए भेल्दी गांव के एक सुनसान स्थान पर बैठकर बचाव का प्लानिंग कर संदिग्ध वाहन छोड़कर भाग गये. घटना में कितनी सच्चाई है, ये तो पुलिस की जांच में ही पता चल पायेगा. पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक की जांच की जा रही है.
प्रेमिका की मदद में कई बार थाने व सीओ कार्यालय का चक्कर लगाता रहा है फिरोज : प्रेमी फिरोज अपनी प्रेमिका फूलवंती के लिए इतना मददगार था कि बसौता गांव में चल रहे पूर्व के जमीन संबंधी विवाद में लगातार भेल्दी थाने व अमनौर सीओ कार्यालय का चक्कर लगाता रहता था.
इस दौरान अधिकारियों से, बड़े रसूखदार लोगों से पैरवी करवाने के साथ-साथ खुद भी महिला के पक्ष में काम करने का अनावश्यक दबाव बनाता रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें