स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा की नगर इकाई द्वारा शहर के राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 1:47 AM

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा की नगर इकाई द्वारा शहर के राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के सहमंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि अभाविप अपने कार्यकर्ताओं के समर्पण के कारण ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नहीं, बल्कि आज का नागरिक है और अब यह चरितार्थ भी हो रहा है.
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ राजेश सिंह, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, विभाग संयोजक रवि पांडेय, नगर मंत्री अपूर्व, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, जिला संयोजक वंशीधर कुमार, जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अपराजिता सिंह, नगर सहमंत्री रश्मि सिंह, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, अंबुज कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, मोहित कुमार सिंह, राजा बाबू, रविशंकर चौबे, अमित कुमार सिंह, कुमार सौरभ, शालू पांडेय, ललिता यादव, पूजा रावत, पूजा कुमारी हर्षाली कुमारी आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version