लगातार चार घंटों की बारिश में जलमग्न हुए नगर व गांव
दिघवारा : पिछले तीन दिनों से हो रही माॅनसूनी बारिश ने जनजीवन हर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. कल तक जो लोग भीषण गर्मी से परेशान थे अब लोग अतिवृष्टि […]
दिघवारा : पिछले तीन दिनों से हो रही माॅनसूनी बारिश ने जनजीवन हर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. कल तक जो लोग भीषण गर्मी से परेशान थे अब लोग अतिवृष्टि से परेशान होने लगे हैं.
नगर पंचायत के 18 वार्डों समेत ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत के राईपट्टी मोड़, पोस्ट ऑफिस गेट, शंकरपुर रोड मोड़ समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई. राईपट्टी मोड़ के पास लोग घुटना भर पानी के बीच गुजर कर अपने कार्यों को पूरा करते देखे गये.
मंगलवार की बारिश ने हर जगह पानी ही पानी वाली स्थिति उत्पन्न कर दी है. बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और भी बुरा हो गया है. ग्रामीण इलाकों के खेतों में लब लब पानी देखा गया, वहीं कच्ची सड़कों काे बारिश ने बेहाल कर दिया है जिसके बीच से गुजरने में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी.
लगातार बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटायी है मगर जलजमाव की स्थिति ने लोगों की तकलीफों को और भी बढ़ा दिया है. रामपुरआमी, मानुपुर, झौंवा, हराजी, बरुआ, त्रिलोकचक, शीतलपुर, कुरैया, बस्तीजलाल व अकिलपुर पंचायतों में तेज बारिश से कई जगहों पर जलमग्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं और कई मार्गों पर आवागमन भी बंद हो गया है.
लगातार बारिश से दुकानदारों की आमदनी पर भी असर पड़ा है और मंगलवार की घंटों की बारिश ने दुकानदारों की आमदनी पर ग्रहण लगा दिया और दिघवारा और शीतलपुर के दुकानदार दिन भर ग्राहकों के इंतजार में देखे गये. मूसलधार बारिश ने वैवाहिक आयोजनों में भी जमकर खलल डाला है.
मंगलवार को कई जगहों पर आयोजित होने वाले वैवाहिक आयोजनों में वर व कन्या समेत परिवार के लोगों को भीगते हुए विधि-विधान को पूरा करते देखा गया. कई जगहों पर पंडालों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से मेजबान काफी परेशान दिखे. मौसम के अनुरूप विभिन्न घरों के किचेन में लोगों ने लिट्टी चोखा व लिट्टी घुघनी का भरपूर आनंद लिया.