22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था : डीएम

सोनपुर : हरिहर क्षेत्र में लगने वाले श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीएम सुब्रत कुमार सेन ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री […]

सोनपुर : हरिहर क्षेत्र में लगने वाले श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीएम सुब्रत कुमार सेन ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया.

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री सेन ने कहा कि सावन महीने के अवसर यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान सभी को रखना होगा. उन्होंने श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
डीएम ने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, रौशनी, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य कार्यों को बेहतर ढंग से समय पूर्व तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. पहलेजा घाट से लाखों लोग गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए प्रतिदिन बाबा हरिहर नाथ मंदिर एवं गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर जाते हैं.
गंगा व गंडक नदी में खतरे के निशान को चिह्नित करने, गोताखोरों के अभ्यास पर ध्यान देने व नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि बगैर निबंधित नावों का परिचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. ओवरलोडेड नाव के परिचालन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. मेले के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को ले डीएम ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया.
इस दौरान सारण के एसपी हर किशोर राय ने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. हाजीपुर से आने वाले गाड़ी एवं छपरा की ओर से आने वाले गाड़ियों का रूट निर्धारण किया जायेगा. वही हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने श्रावणी मेले के उद्घाटन एवं सावन महोत्सव कराने की चर्चा की.
वहीं ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन ने पुराने गंडक पुल पर अपनी ओर से लाइट लगाने की बात कही. बैठक को अपर समाहर्ता अरुण कुमार, एसडीओ शंभु शरण पांडेय, डीएसपी अतानु दत्ता सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह, डीसीएलआर शिव रंजन, बीडीओ अाफताब आलम, सीओ रमाकांत महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर हरि शंकर चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर पंकज कुमार, उपप्रमुख श्याम बाबू राय, उपमुख्य पार्षद पुनीता सिंह, लाल बाबू राय, मनोज कुमार यादव, सुनील दूबे, धनंजय सिंह, वार्ड पार्षद राजीव मुनमुन, दिनेश सहनी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें