नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

छपरा : प्रभात खबर के स्थाप दिवस के अवसर गुरुवार को शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जांच शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शिविर का उद्घाटन प्रातः नौ बजे आरके मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज करेंगे. इस मौके पर शहर के चिकित्सकों की मौजूदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 4:52 AM

छपरा : प्रभात खबर के स्थाप दिवस के अवसर गुरुवार को शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जांच शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शिविर का उद्घाटन प्रातः नौ बजे आरके मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज करेंगे. इस मौके पर शहर के चिकित्सकों की मौजूदगी में स्वास्थ्य जांच की जायेगी.

शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिल कुमार, डॉ राजेश रंजन आदि की उपस्थिति रहेगी. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ व महिला रोग विशेषज्ञों की भी उपस्थिति में स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इस शिविर में आकर स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लिया जा सकता है.
यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा. शिविर में कई चिकित्सा जगत के प्रबुद्ध लोगों ने भी भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है. बताते चलें कि अपने सामाजिक सरोकारों के तहत प्रभात खबर के द्वारा समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह, खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के खेल आयोजनों, सभा संगोष्ठी के माध्यम से शहर वासियों को जागृत करने तथा ज्वलंत मुद्दों का प्रमुखता के साथ उठाने में प्रभात खबर हर समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है. इसी कड़ी में स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को लगनेवाले स्वास्थ्य शिविर के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version