छपरा-बलिया दोहरीकरण के लिए 100 करोड़

छपरा : बजट 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहीं कई परियोजनाओं के लिए निधि का आवंटन किया गया है. इसमें विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छपरा-बलिया रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर 65 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन हुआ है. छपरा-वाराणसी के बीच दोहरीकरण को लेकर गाजीपुर सिटी-औड़िहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 5:34 AM

छपरा : बजट 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहीं कई परियोजनाओं के लिए निधि का आवंटन किया गया है. इसमें विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छपरा-बलिया रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर 65 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन हुआ है. छपरा-वाराणसी के बीच दोहरीकरण को लेकर गाजीपुर सिटी-औड़िहार के बीच 40 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 60 करोड़. वहीं बलिया-गाजीपुर के बीच 65 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 91 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न रेलखंडों पर नये रेलवे लाइन निर्माण के लिए 226. 30 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 255.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य, आरओबी, अंडर ब्रिज कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41.24 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 187.5 करोड़ आवंटित किये गये हैं. रेलवे द्वारा आवंटन किये जाने से परियोजनाओं का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है वहीं यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version