चिल्ड्रेन पार्क बनेगा आधुनिक : डीएम
छपरा : छपरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क को आधुनिक बनाने के कार्यों की समीक्षा डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के डीजीएम एके सिंह के साथ की. समीक्षा के बाद डीएम ने छपरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया और जरूरी निदेश दिये. इस अवसर पर एनबीसीसी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट […]
छपरा : छपरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क को आधुनिक बनाने के कार्यों की समीक्षा डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के डीजीएम एके सिंह के साथ की. समीक्षा के बाद डीएम ने छपरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया और जरूरी निदेश दिये.
इस अवसर पर एनबीसीसी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट एक्ज्क्यूटिव एवं जिला योजना पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी के द्वारा चिल्ड्रेन पार्क को आधुनिक बनाने के लिए हो रहे कार्यों को देखा गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क के अंदर वाकिंग ट्रैक की चौड़ाई बढ़ायी जाये. वाकिंग ट्रैक 300 मीटर लंबा है. इसमें 225 मीटर की ढलाई का कार्य पूर्ण है. वाकिंग ट्रैक 6 फुट चौड़ा ढाला गया है, जो एस्टिमेट के अनुसार है. वहीं जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि इसकी चौड़ाई जहां भी जगह है, वहां आठ फुट करायी जाये.
वाकिंग ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए इसके ऊपरी सतह पर सिंथेटिक रबड़ लगाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैक के दोनों तरफ दूरंतोगोल्डेन पलांट लगाया जाये. यह झाड़ी की तरह होता है परंतु बहुत आकर्षक दिखता है. वाकिंग ट्रैक के अलावा जॉगिग ट्रैक की चौड़ाई भी 4 फुट से 6 फुट करने का निदेश दिया गया.
जॉगिंग ट्रैक का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है. परंतु वर्षा समाप्त होते ही उसका कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. पार्क के अंदर तालाब का पूरी तरह से पक्कीकरण किया हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब की निचली सतह पर जगह-जगह वाटर रिचार्ज पिट बनवाया जाये ताकि इससे वाटर रिसाइक्लिंग होती रहे और इसका जुड़ाव भूमिगत जल से भी रहे.
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क के अंदर स्ट्रीट लाइट लगायी जाये एवं मुख्य प्रवेश द्वार की पश्चिमी ओर भी एक हाइमास्ट लाइट लगायी जाये. प्रवेश द्वार के पूरब में एक हाइमास्ट लगा हुआ है. जिलाधिकारी के द्वारा कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी को पार्क के अंदर तालाब के किनारे अपलाइटिंग की व्यवस्था कराने का तथा पूरे पार्क को लॉन ग्रास से कवर करने का निदेश दिया गया. पार्क के अंदर बैठने के लिए जगह-जगह सिटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया.
पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार के पूरब में सिक्यूरिटी पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया. पार्क के अंदर बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल, योग के लिए योग स्थान और ओपेन जिम का निर्माण भी कराया जाना है. ये सभी कार्य तीन माह के अंदर पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी को उनके कार्यालय कक्ष में एनबीसीसी के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के द्वारा पार्क के आधुनिकीकरण से संबंधित ड्रॉइंग भी दिखाया गया. इस अवसर पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा भी उपस्थित थे.