कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
छपराछ : बुधवार से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. कावरियों कि भीड़ भी छपरा रेलवे जंक्शन पर भी देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ कांवरियों की भीड़ से पूरा प्लेटफॉर्म खचा खच भरा पड़ा […]
छपराछ : बुधवार से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. कावरियों कि भीड़ भी छपरा रेलवे जंक्शन पर भी देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ कांवरियों की भीड़ से पूरा प्लेटफॉर्म खचा खच भरा पड़ा है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से कांवरियों की सुरक्षा की भी व्यवस्था की है.
एक तरफ ट्रेनों में अतिरिक्त जवानों कि तैनाती की गयी है तो ट्रेनों में यात्रा को लेकर किसी तरह की कोई कठिनाई कांवरियों को न हो इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है. चोरों व नशा खुरानी से बचाव के लिए हर घंटे उद्घोषणा यंत्र से कांवरियों को आगाह किया जा रहा है. जसीडीह जाने वाली सभी ट्रेनों पर कांवरियों की भीड़ देखी जा रही है. शयनान बोगी, अनारक्षित बोगी सभी में कांवर लिए कांवरिया बोल बम बोलते गीत गाते बड़े आराम सेदेवघर जा रहे हैं.