छपरा (कोर्ट) : आपसी रंजिश में दो सहोदर भाइयों की हत्या कर देने या गलत हाथों में बेच देने के उद्देश्य से अपहरण कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के निपनिया गांव का है, जहां के निवासी जुगेश महतो के दो पुत्रों 11 वर्षीय प्रिंस कुमार और 8 वर्षीय प्रियांशु कुमार का उस वक्त मुख्य सड़क से अपहरण कर लिया गया, जब वह राजकीय मध्य विद्यालय निपनिया से पढ़ कर अन्य बच्चों के साथ अपने घर आ रहे थे.
इस संबंध में दोनों बच्चों के दादा भुनेश्वर महतो ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दाखिल कराया है. इसमें सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कटसा निवासी तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है.