हल्की बारिश में ही सड़कों का निकला दम

छपरा : नगर निगम शहर में सफाई व जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महीने में 35 से 40 लाख रुपये तक खर्च कर रहा है. उसके बावजूद शहर के अधिकतर मुहल्लों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. शहर में कुल 45 वार्डों में प्रति वार्ड पांच सफाईकर्मी नियुक्त किये गये हैं. संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 12:56 AM

छपरा : नगर निगम शहर में सफाई व जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महीने में 35 से 40 लाख रुपये तक खर्च कर रहा है. उसके बावजूद शहर के अधिकतर मुहल्लों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. शहर में कुल 45 वार्डों में प्रति वार्ड पांच सफाईकर्मी नियुक्त किये गये हैं. संसाधन व कर्मियों का अभाव वार्ड की व्यवस्था पर असर डालता है.

निगम ने कई इलाकों में बरसात से पहले जलनिकासी के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया था. रिहाइशी इलाकों को चिह्नित कर उन इलाकों से जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए कार्य हुआ था. कई जगहों पर नालों की उड़ाही की गयी थी. वहीं कुछ जगहों पर नालों पर हुए अतिक्रमण को तोड़ जलनिकासी को सुचारू बनाया गया था.
उसके बावजूद शहर में हल्की बारिश के बाद ही सैकड़ों ऐसी जगह हैं, जहां पर जलजमाव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. बुधवार को प्रभात खबर ने शहर के गांधी चौक से लेकर गुदरी के बीच 25 से भी अधिक वार्डों में जल जमाव का हाल जाना. जिसमें 50 से भी अधिक छोटे-बड़े सड़क व चौक-चौराहों पर जल जमाव की स्थिति सामने आयी.
बीते 15 सालों से सुधार का हो रहा प्रयास : जलजमाव की समस्या हर बरसात के समय शहरवासियों को परेशान करती है. ऐसा नहीं है कि इसके समाधान को लेकर प्रयास नहीं किया गया. बीते 15 सालों में शहर के विभिन्न इलाकों में कंक्रीट की सड़कें बनीं. सैकड़ों की संख्या में नालों का निर्माण हुआ. हालांकि बिना प्लानिंग के हुए निर्माण के कारण आज शहर की सड़कों की ऐसी स्थिति बनी है.
कई इलाकों में नाले एवं सड़क के निर्माण में तकनीकी खामियां हैं. कहीं सड़क ऊंची है, तो कहीं नाले सड़क से काफी ऊंचा बना दिये गये हैं. इस कारण घर से नालों में आ रहा पानी सीधा सड़क पर ही बहता है. वहीं नाला ऊंचा होने के कारण बरसात का पानी नाले में नहीं जा पाता. सड़क पर ही बहता है.
अस्पताल चौक के पास अतिक्रमण हटाकर हुई सफाई : विगत एक माह से शहर के अस्पताल चौक से एसडीएस कॉलेज होते हुए कटरा जाने वाली सड़क पर जलजमाव व्याप्त था.
इस इलाके में कॉलेज व स्कूल होने के कारण छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अस्पताल चौक से अंदर आनेवाली सड़क की दोनों ओर नालों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था. इस कारण जलनिकासी नहीं हो पा रही थी.
बुधवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर अस्पताल चौक के आसपास अतिक्रमण हटाया गया. जेसीबी द्वारा अतिक्रमण करने वाली दुकानों को तोड़ दिया गया. वहीं नाले का स्लैब हटाकर उसकी उड़ाही की गयी. नगर निगम के कर्मियों ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक पूरे इलाके में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए इस तरह का अभियान चलेगा.

Next Article

Exit mobile version