Advertisement
छपरा : गांव के चौपाल पर विशुनी की वीरता की होती है चर्चा, आज भी नम हो जाती हैं आंखें
छपरा :कारगिल युद्ध में शहीद हुए फील्ड रेजिमेंट के नायक विशुनी राय को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर याद कर सारण जिला गौरवान्वित हो रहा है. उनकी शहादत को याद करते हुए आज भी उनके गांव के लोग तथा परिजनों की आंखें नम हो जाती हैं. सारण जिले के मकेर प्रखंड के बथुई गांव […]
छपरा :कारगिल युद्ध में शहीद हुए फील्ड रेजिमेंट के नायक विशुनी राय को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर याद कर सारण जिला गौरवान्वित हो रहा है. उनकी शहादत को याद करते हुए आज भी उनके गांव के लोग तथा परिजनों की आंखें नम हो जाती हैं. सारण जिले के मकेर प्रखंड के बथुई गांव के सपूत विष्णु राय कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गये थे.
जिस समय उनकी शहादत हुई, तब पत्नी की गोद में दो माह की बेटी थी. वहीं, पांच साल के बेटे के पास शहादत जैसे शब्द का कोई ज्ञान नहीं था. सरकार द्वारा शहादत के बाद कई घोषणाएं की गयीं. उनके परिजनों को उन घोषणाओं का कुछ लाभ भी मिला. वहीं कुछ घोषणाएं आज भी अधूरी हैं. पत्नी, बेटा और बेटी को सरकारी सहायता का संबल मिला. आज उनके बच्चे बड़े होकर शहादत जैसे शब्द को भलीभांति समझ उसे स्वीकार कर जीवन में आगे बढ़ चुके हैं.
शहीद विशुनी राय की पत्नी सुशीला देवी और उनके परिजनों के जेहन में आज भी उस दिन की याद ताजा है. पत्नी और बच्चे भले ही आज गांव में नहीं रहते हैं, लेकिन जब भी वह गांव आते हैं अपने पति और पिता के गौरव की कहानी ग्रामीणों की जुबानी सुन उन्हें एक सुखद अनुभूति होती है. शहीद विशुनी राय के गांव में जब भी चौपाल लगता है. उनकी वीरता की कहानी पूरे उत्साह के साथ युवा पीढ़ी को सुनाई जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement