17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : तालाब में डूबने से सात बच्चों की हुई मौत, दो बचाये गये, सीएम ने 4-4 लाख मुआवजा देने का दिया निर्देश

इसुआपुर के डोइला जोका चंवर में नहाने के दौरान हादसा इसुआपुर (सारण) : सारण जिले के इसुआपुर थाने के डोइला जोका चंवर में अवैध रूप से खोदे गये पोखर में रविवार को डूबने से सात बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया. दोनों का इलाज इसुआपुर पीएचसी में चल रहा […]

इसुआपुर के डोइला जोका चंवर में नहाने के दौरान हादसा
इसुआपुर (सारण) : सारण जिले के इसुआपुर थाने के डोइला जोका चंवर में अवैध रूप से खोदे गये पोखर में रविवार को डूबने से सात बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया. दोनों का इलाज इसुआपुर पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद डोइला नट बस्ती में कोहराम मचा हुआ है.
रविवार को डोइला बांध पर आंधी-पानी में गिरे पेड़ों से नट बस्ती की महिलाएं व पुरुष जलावन काट रहे थे. उनके साथ उनके बच्चे भी गये हुए थे. बच्चे बांध से कुछ दूरी पर स्थित दक्षिण तरफ एक निजी खेत में खोदे गये पोखरे के पास पहुंचे. पोखरे का घेरा नहीं था. बांध से नीचे चंवर में चारों तरफ पानी-ही-पानी लगा है. नट बस्ती के छोटे-छोटे बच्चे कपड़ा खोलकर पानी में नहाने लगे.
इस दौरान बच्चे आगे बढ़ते चले गये, तभी वे जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने लगे. पेड़ पर चढ़कर जलावन काट रहे एक युवक ने बच्चों को डूबते देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. बांध से कुछ दूरी पर स्थित पोखरा होने के कारण लोग पानी में तैरते हुए पहुंचे और सभी नौ बच्चों को बाहर निकाला. परिजन व ग्रामीण दो बच्चों को मशरक पीएचसी और सात को इसुआपुर पीएचसी लेकर पहुंचे.
आस-पास के गांवों में जब इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ा. बच्चों के परिजन जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो मशरक के डॉक्टरों ने दो और इसुआपुर पीएचसी के डॉक्टरों ने पांच बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इसुआपुर में दो बच्चों का इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने बताया कि गप्पू नट के नौ वर्षीय पुत्र अमित नट तथा अशोक नट के 10 वर्षीय पुत्र चंदन नट का इलाज चल रहा है. दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताये जाते है.
वहीं, किशन नट के दो नौ वर्षीय जुड़वा पुत्र सूरज नट व अर्जुन नट, मुन्ना नट के दो पुत्र 10 वर्षीय राजा नट व आठ वर्षीय टीमन नट, शिवपूजन नट के आठ वर्षीय कुणाल नट, जीतेंद्र नट के आठ वर्षीय झीतू नट, वीरेंद्र नट के 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन नट की डूबने से मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर डीआइजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, मढ़ौरा के डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह, मशरक के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, इसुआपुर के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, मशरक के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस देर शाम तक घटनास्थल पर जमी हुई थी.
ग्रामीण शवों के पोस्टमार्टम से आने के इंतजार में थे. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक जनक सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा, जदयू नेता केश्वर नट, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के सचिव अशोक राय घटनास्थल व इसुआपुर पीएचसी पहुंचे. वहीं, जदयू नेता शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये की मदद करते हुए डीएम से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
सीएम ने 4-4 लाख मुआवजा देने का दिया निर्देश
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने सारण में तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान तत्काल देने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को बरसात में जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाने से रोकें. बच्चों की हिफाजत पर विशेष ध्यान दें, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें