जलालपुर में आपसी विवाद में हुई तलवारबाजी, छह लोग घायल

जलालपुर : कोपा थाने के चतरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई तलवारबाजी में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों काे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा के चतरा गांव में दो पक्षों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 1:32 AM

जलालपुर : कोपा थाने के चतरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई तलवारबाजी में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों काे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा के चतरा गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व में किसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बकझक हो गयी थी.

पुनः मंगलवार को सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. इसने उग्र रूप ले लिया. इसके बाद दोनों पक्ष गांव में इकट्ठे हुए और मारपीट शुरू हो गयी.
मारपीट के क्रम में तलवार के प्रहार से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. कोपा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जायेगी

Next Article

Exit mobile version