गड़खा में दहेज के लिए बहू की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

गड़खा (सारण) : थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव में एक नवविवाहिता सरस्वती देवी को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा जलाकर मार देने एवं शव को कहीं छिपा देने का मामला प्रकाश में आया है. सरस्वती देवी की शादी 2018 में फुरसतपुर गांव निवासी श्रीभगवान राय के पुत्र ओमप्रकाश राय उर्फ भोला के साथ हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 1:33 AM

गड़खा (सारण) : थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव में एक नवविवाहिता सरस्वती देवी को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा जलाकर मार देने एवं शव को कहीं छिपा देने का मामला प्रकाश में आया है. सरस्वती देवी की शादी 2018 में फुरसतपुर गांव निवासी श्रीभगवान राय के पुत्र ओमप्रकाश राय उर्फ भोला के साथ हुई थी.

सरस्वती देवी के पिता छपरा के तेनुआ गांव निवासी शिवजी राय ने गड़खा थाने के दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री सरस्वती देवी की शादी फुरसतपुर गांव निवासी श्रीभगवान राय के पुत्र ओमप्रकाश राय के साथ साल 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी और दहेज नहीं मिलने पर पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा था.
इसकी सूचना पुत्री लगातार दे रही थी. 26 जुलाई को जब हम अपनी पुत्री से मिलने फुरसतपुर गांव पहुंचे, तो घर बंद था. फिर अगले दिन पता चला कि पुत्री सरस्वती देवी को ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर जलाकर मार दिया गया है और शव को कहीं छिपा दिया गया है.
थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि इस संबंध मे लड़की के पिता द्वारा सरस्वती देवी के पति ओमप्रकाश राय उर्फ भोला राय, ससुर श्रीभगवान राय, सास आशा देवी और ननद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले की छानबीन करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version