रुद्राभिषेक का संपन्न हुआ सामूहिक अनुष्ठान
मांझी : सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय प्रसिद्ध मधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ. आचार्य पंडित गोविंद दास शास्त्री, रंजीत शास्त्री दुबे, अमित कुमार मिश्रा, रिपु मिश्रा तथा श्रीराम मिश्रा आदि वेदपाठी ब्राह्मणों के संयोजकत्व में सैकड़ों लोग यजमान बने. इससे पहले मंदिर परिसर से राम घाट तथा […]
मांझी : सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय प्रसिद्ध मधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ. आचार्य पंडित गोविंद दास शास्त्री, रंजीत शास्त्री दुबे, अमित कुमार मिश्रा, रिपु मिश्रा तथा श्रीराम मिश्रा आदि वेदपाठी ब्राह्मणों के संयोजकत्व में सैकड़ों लोग यजमान बने.
इससे पहले मंदिर परिसर से राम घाट तथा राम घाट से मंदिर परिसर तक विशाल जलयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में नाचते-गाते श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र थे. विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी.