छपरा : स्कूल की छत पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, इलाके में सनसनी

छपरा : सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के विद्यालय के पहले तल्ले पर एक युवक की लाश मिलने से शुक्रवार की सुबह सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. इससे यहां भीड़ लग गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 12:28 PM

छपरा : सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के विद्यालय के पहले तल्ले पर एक युवक की लाश मिलने से शुक्रवार की सुबह सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. इससे यहां भीड़ लग गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में शुक्रवार की अहले सुबह 20 वर्षीय एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक की क्षत-विक्षत लाश प्रथम तल के कमरे के बरामदे में पड़ी हुई मिली. आशंका जतायी जा रही है कि युवक को लाकर यहां हत्या कर दी गयी है. पुलिस को मृतक की जेब से एक आई कार्ड मिला है. पहचान पत्र के आधार पर युवक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के काला पकड़ी गांव के ललीता राय के पुत्र प्रदुम्न कुमार के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर काफी खून गिरा था.

Next Article

Exit mobile version