पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन
डोरीगंज (छपरा) : जनकल्याणकारी योजनाओं तथा लोक सेवाओं का लाभ लोगों को पंचायतवार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार सदर के फकुली पंचायत भवन में बुधवार को आरटीपीएस केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुमित कुमार सिंह व जेइ शंभुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस […]
डोरीगंज (छपरा) : जनकल्याणकारी योजनाओं तथा लोक सेवाओं का लाभ लोगों को पंचायतवार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार सदर के फकुली पंचायत भवन में बुधवार को आरटीपीएस केंद्र का शुभारंभ किया गया.
इसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुमित कुमार सिंह व जेइ शंभुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर मुखिया सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अब पंचायत के लोगों को वृद्धावस्था, जाति, आय व आवासीय समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अपनी पंचायत में ही मिलेगा. इसके लिए अब प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
इसको ले पंचायत के लोगों में भी खासा उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर पंचायत सचिव अनिल कुमार तिवारी, विनोद कुमार, कार्यपालक सहायिका नेहा कुमारी, वार्ड सदस्य तुलसी राम, प्रमोद सिंह, कुणाल सिंह, अविनाश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे. बता दें कि सप्ताह भर पूर्व बदलू टोला पंचायत में आरटीपीएस केंद्र की शुरुआत के बाद सदर की यह दूसरी पंचायत है.