गड़खा : गड़खा पीएचसी के डॉक्टर शीलानाथ सिंह के साथ हुए र्दुव्यवहार और पिटाई से नाराज डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. उनका कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक वे अपनी हड़ताल वापस नहीं लेंगे.
हड़ताल की वजह से अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे निजी अस्पतालों एवं क्लिनिकों में जाने के लिए विवश हुए. बाद में अस्पताल के डॉक्टरों, निजी डॉक्टरों और आशा ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
प्रदर्शन करनेवालों में डॉ टीएन पांडेय, डॉ शीलानाथ सिंह, डॉ आरएस ठाकुर, डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह, सर्वजीत कुमार और अशोक कुमार आदि शामिल थे. उधर, पिटाई से घायल हुए डॉ शीलानाथ सिंह ने फतमा गांव निवासी नरेश साह और अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मारपीट करने और एक हजार रुपये लूट लेने का आरोप दर्ज कराया गया है.