छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक सोच को किया प्रदर्शित

छपरा (सदर) : विश्वेश्वर सेमिनरी छपरा स्थित अटल टिंकरिंग लैब में बुधवार को टिंकर फीस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के राजपूत स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, सीपीएस, बीकेकेजी, सारण एकेडमी, बी सेमिनरी के छात्र-छात्राओं ने छोटे-छोटे वैज्ञानिक प्रदर्श की प्रदर्शनी लगायी. इसके तहत रमेश कुमार ने ऑटोमेटिक डोर लॉक, विशाल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 6:04 AM
छपरा (सदर) : विश्वेश्वर सेमिनरी छपरा स्थित अटल टिंकरिंग लैब में बुधवार को टिंकर फीस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के राजपूत स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, सीपीएस, बीकेकेजी, सारण एकेडमी, बी सेमिनरी के छात्र-छात्राओं ने छोटे-छोटे वैज्ञानिक प्रदर्श की प्रदर्शनी लगायी.
इसके तहत रमेश कुमार ने ऑटोमेटिक डोर लॉक, विशाल कुमार ने बाइक, विशाल कुमार गुप्ता ने ब्लू टूथ कंट्रोल, व्हील चेयर आदि का प्रदर्शन किया. इनकी उपस्थित प्रतिभागियों ने सराहना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एमके शरण ने कहा कि सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा छिपी रहती है.
इन्हीं छोटे-छोटे प्रदर्शों के माध्यम से वे अपने वैज्ञानिक सोच विकसित करते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य मधेश्वर राय, योगेंद्र प्रसाद यादव, उमेश मिश्र, डॉ रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रदर्शनी में मेंटर की भूमिका अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने निभायी. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अभिलाषा कुमारी, कामिनी श्रीवास्तव, अरुणा सिंह, विक्की कुमारी, राजू कुमार का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version