दारोगा-सिपाही हत्याकांड – पांचवें दिन भी कुर्की की कार्रवाई जारी

छपरा : मढ़ौरा में एसआइटी दारोगा-सिपाही हत्याकांड में जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा व दारोगा हत्याकांड के फरार सुबोध सिंह के स्टेशन रोड के आवास और उनके पिता अर्जुन सिंह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पुलिस ने सोमवार को भी कुर्की की कार्रवाई को जारी रखा. पहली बार मीना अरुण व उनके फरार भतीजे सुबोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:30 AM

छपरा : मढ़ौरा में एसआइटी दारोगा-सिपाही हत्याकांड में जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा व दारोगा हत्याकांड के फरार सुबोध सिंह के स्टेशन रोड के आवास और उनके पिता अर्जुन सिंह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पुलिस ने सोमवार को भी कुर्की की कार्रवाई को जारी रखा. पहली बार मीना अरुण व उनके फरार भतीजे सुबोध सिंह के पैतृक घर की गुरुवार को पुलिस ने देर रात तक कुर्की की कार्रवाई कर लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली से जब्त सामान की ढुलाई की थी.

वहीं सुबोध सिंह के पिता के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई में सैकड़ों बोरा खाद्यान्न की जब्ती कर थाने लायी थी. वहीं पुलिस ने रविवार को स्टेशन रोड वाले मकान की दोबारा कुर्की रविवार को की. फिर भी पुलिस ने उक्त दोनों मकानों पर कुर्की की कार्रवाई को सोमवार को भी जारी रखा. वहां पर बाजार के उक्त दोनों घरों की दीवार, खिड़की, दरवाजा तोड़ने का काम किया.
इसके लिए बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ के लिए मजदूर भी लगाये गये हैं. बता दें कि जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा सुबोध सिंह के फरारी की स्थिति में गुरुवार को जिप अध्यक्ष के मढ़ौरा स्टेशन रोड के पैतृक आवास की कुर्की शुरू की गयी थी, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इस संबंध में पुलिस भी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रही है.
वहीं स्टेशन रोड के आवासीय मकान की कुर्की में एक दर्जन के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली पर सामान की जब्ती की गयी थी. कुर्की की इस तरह की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र और विशेषकर बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि इस तरह की कुर्की को लोगों ने नहीं देखा है कि कुर्की की कार्रवाई लगातार कई दिनों तक चलती रहे.
उक्त हत्याकांड संख्या 596/19 में नामजद आरोपितों के फरार चल रहे रोहित सिंह के घर भी बीते शुक्रवार को पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है. इधर, इस मामले में पुलिस कई प्राथमिक अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है. वहीं सात नामजद आरोपितों में से दो नामजद आरोपितों जिप की अध्यक्ष मीना अरुण और अभिषेक कुमार सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version