अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाने वाले का भी घर ध्वस्त

बनियापुर : डीएम के आदेश के 36 दिन बाद अतिक्रमणमुक्त कराने पहुंचे सीओ ने आवेदक के घर को भी तोड़वा दिया. आवेदक के घर तोड़े जाने के बाद लोगो में कई तरह की चर्चा की जा रही है. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली का है. गांव की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का वाद पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 12:55 AM

बनियापुर : डीएम के आदेश के 36 दिन बाद अतिक्रमणमुक्त कराने पहुंचे सीओ ने आवेदक के घर को भी तोड़वा दिया. आवेदक के घर तोड़े जाने के बाद लोगो में कई तरह की चर्चा की जा रही है. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली का है. गांव की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का वाद पिछले एक साल से लंबित चल रहा था. अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बीते 8 अगस्त को ही पुलिस बल की मांग की थी.

पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण सरकारी जमीन से अतिक्रमण अब तक नहीं हटाया गया था. बुधवार को पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया. आवेदक देवकली कुंवर के भाई सुखदेव प्रसाद ने बताया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का वाद उनकी बहन द्वारा दर्ज कराया गया था. कार्य में रुचि नहीं लेने पर डीएम ने सीओ पर दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया था.
इससे नराज सीओ ने आवेदक का घर भी तोड़वा दिया. वहीं निर्गत नोटिस में आवेदक को छोड़ आठ लोगों के नाम शामिल हैं. आवेदक ने दावा किया है कि उनकी दस धूर जमीन सत्तर वर्ष पूर्व बंदोबस्त करायी गयी है. इसका साक्ष्य सीओ को उपलब्ध कराया गया है. इधर, बनियापुर सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया है कि कुल छह कट्ठा नौ धुर अतिक्रमित जमीन में वादी का घर भी शामिल था. सभी आरोप गलत हैं.

Next Article

Exit mobile version