छपरा : नहाने के दौरान डूबने से दो छात्रों की मौत, एक बच्चे को लोगों ने निकाला, निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज

छपरा : मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में नहर के नजदीक गांव में जा रही सड़क बनाने के लिए किनारे खोदे गये गड्ढे में आये नहर के पानी में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि, एक बच्चे को लोगों ने बचा लिया और इलाज के लिए निजी क्लिनिक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 1:56 PM

छपरा : मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में नहर के नजदीक गांव में जा रही सड़क बनाने के लिए किनारे खोदे गये गड्ढे में आये नहर के पानी में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि, एक बच्चे को लोगों ने बचा लिया और इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में नहर के नजदीक गांव में जा रही सड़क बनाने के लिए किनारे खोदे गये गड्ढे में आये नहर के पानी में नहाने के लिए स्व सुरेंद्र साह का दस वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, विजय साह का दस वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार और राजेश साह का 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार खेलने के बहाने सड़क के किनारे गढ़े में नहाने के लिए चले गये. नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गये और तीनों बच्चे डूबने लगे. बगल के खेत में काम कर मजदूर जब तक पहुंच कर बच्चों को बचाते, तब तक दो बच्चाों की डूब कर मौत हो गयी और एक बच्चे को गंभीर हालत में निकाला गया.

घायल रोहित कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं, दो बच्चे विक्की कुमार, दिनेश कुमार को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों मृत बच्चे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्ण कुदरिया के छात्र थे. बताया जाता है कि दोनों मृत विक्की और दिनेश पढ़ाई में अच्छे होने के साथ-साथ व्यवहार में भी मिलनसार थे.

सूचना मिलने पर सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ पानापुर महम्मद सज्जाद, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा बीके सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मृत बच्चों के आश्रितों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख मुवाअजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version