बैंक से रुपये निकाल जा रही महिला से छीने 40 हजार

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-मशरक मुख्य पथ पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप गुरुवार को एक महिला से करीब 40 हजार रुपये छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि महिला बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. घटना के संबंध में नगरा टोले गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 2:24 AM

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-मशरक मुख्य पथ पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप गुरुवार को एक महिला से करीब 40 हजार रुपये छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

बताया जाता है कि महिला बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. घटना के संबंध में नगरा टोले गांव निवासी पीड़ित महिला शत्रुघ्न साह की पत्नी गीता देवी ने बतायी कि स्टेट बैंक, नगरा से दो एकाउंट से 20-20 हजार रुपये निकाल कर अपने घर नगरा जा रही थी, तभी जैसे ही वह पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंचने वाली ही थी कि पीछे से दो लोगों ने बाइक से आकर झपट्टा मारकर झोले में रखे रुपये छीन लिये और फरार हो गये. घ
टना के कुछ देर बाद पीड़िता ने नगरा ओपी थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष को इस घटना की बारे में जानकारी दी. जानकारी पाकर थानाध्यक्ष नगरा एसबीआइ में जाकर कैमरे की मदद से उचक्कों की पहचान करने की कोशिश में जुटे हैं.
वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में सिर्फ शिकायत की गयी है. नगरा बैंक से रुपये निकासी कर जा रहे लोगों के साथ पहले भी कई बार छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार घटना होने के बावजूद उचक्के किस वेश में सक्रिय रहते हैं, जिससे किसी ग्राहक को भनक तक नहीं लगती है.

Next Article

Exit mobile version