उचक्कों ने उड़ाये दो लाख रुपये गड़खा में एक लाख की हुई लूट
छपरा/गड़खा :नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा महमूद चौक के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधी आयुक्त कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी रामचंद्र प्रसाद से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. पीड़ित रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पंकज सिनेमा रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से करीब दो बजे रुपये निकाल कर दहियांवा ब्राह्मण […]
छपरा/गड़खा :नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा महमूद चौक के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधी आयुक्त कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी रामचंद्र प्रसाद से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.
पीड़ित रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पंकज सिनेमा रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से करीब दो बजे रुपये निकाल कर दहियांवा ब्राह्मण टोली स्थित अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने रुपये और पेंशन संबंधित कागजात एक कैरी बैग में रखे थे. रास्ते में महमूद चौक के समीप डॉ सजल कुमार के क्लिनिक के पास आसमानी रंग की पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये.
घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए. हालांकि तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद ही उनकी बेटी की सगाई होने वाली है. इसकी खरीदारी के लिए उन्होंने बैंक से रुपये निकाले थे. पीड़ित की पत्नी सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं. जिस कैरी बैग में उन्होंने रुपये रखे थे, उसमें उनकी पत्नी की सेवा पुस्तिका व अन्य जरूरी कागजात भी थे. पीड़ित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस जांच कर रही है. विदित हो कि बीते रविवार की सुबह भी शहर के रूपगंज मुहल्ले में काले रंग की एक बाइक पर सवार उचक्कों ने एक महिला की सोने की चेन झपट ली थी. शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. कभी चेन स्नैचिंग तो कभी मोबाइल व रुपये छीन कर फरार हो जाने की घटनाएं सामने आते रहती हैं.