जलजमाव के खिलाफ किया एनएच 19 जाम
छपरा : छपरा के शक्तिनगर में जलजमाव से जूझ रहे लोगों ने लगातार दूसरे दिन भी एनएच 19 को जाम कर दिया. विदित हो कि छपरा के शक्ति नगर, प्रभुनाथ नगर व उमानगर के कई इलाकों में लोग पिछले कई महीनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बाद लोगों का सब्र टूट […]
छपरा : छपरा के शक्तिनगर में जलजमाव से जूझ रहे लोगों ने लगातार दूसरे दिन भी एनएच 19 को जाम कर दिया. विदित हो कि छपरा के शक्ति नगर, प्रभुनाथ नगर व उमानगर के कई इलाकों में लोग पिछले कई महीनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.
इसके बाद लोगों का सब्र टूट गया है. सोमवार को लोगों ने एनएच 19 को जाम कर प्रशासन, सांसद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर-बांस जलाकर प्रदर्शन किया.
जाम की खबर मिलते ही छपरा के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी लोगों को समझाने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मांग की कि कई महीनों से यह पूरा इलाका जलजमाव से जूझ रहा है. लेकिन अभी तक जलजमाव के निदान के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है.
इसका खामियाजा यहां के स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों की मांग पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इस तरह दूसरे दिन लोगों ने लगभग दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया. लोग सड़क पर ही धरना देकर अपनी समस्या प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा रहे थे.
इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, वृद्ध आदि मौजूद थे. सभी जलजमाव से त्रस्त होकर प्रदर्शन कर रहे थे. आपको बता दें कि छपरा के उत्तर में स्थित प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर और उमा नगर क्षेत्रों में भयंकर जलजमाव की समस्या है. जलजमाव की वजह से करीब 500 से अधिक घर के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं.