खतरे को आमंत्रण दे रही ध्वस्त पुलिया

पानापुर : प्रखंड मुख्यालय पानापुर से सारंगपुर डाकबंगला घाट जानेवाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता है. इस मार्ग में ध्वस्त दो पुलों के कारण चरपहिया वाहनों का गुजरना जहां मुश्किल है, वही रात के अंधेरे में दोपहिया वाहन से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. मालूम हो कि सारंगपुर डाकबंगला घाट पर प्रखंड के दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 5:13 AM

पानापुर : प्रखंड मुख्यालय पानापुर से सारंगपुर डाकबंगला घाट जानेवाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता है. इस मार्ग में ध्वस्त दो पुलों के कारण चरपहिया वाहनों का गुजरना जहां मुश्किल है, वही रात के अंधेरे में दोपहिया वाहन से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. मालूम हो कि सारंगपुर डाकबंगला घाट पर प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों को जलभरी अथवा दाह-संस्कार के लिए हमेशा जाना पड़ता है.

2017 में प्रखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ के समय मध्य विद्यालय, महम्मदपुर के समीप ध्वस्त पुल की अबतक मरम्मत नहीं हो पायी है, जबकि सारण तटबंध से डाकबंगला घाट को जानेवाली सड़क में बनी पुलिया अपने निर्माण के साल भर बाद ही ध्वस्त हो गयी है. इस बीच युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भास्कर ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर इन दोनों पुलों की स्थिति की जांच कराकर इसकी मरम्मती की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version