छपरा : सड़क दुर्घटना मे एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
छपरा : सारण जिले के छपरा हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के नवल टोला के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में टेंपो व दो बाइक की आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि टेंपो पर सवार लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु घायल […]
छपरा : सारण जिले के छपरा हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के नवल टोला के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में टेंपो व दो बाइक की आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि टेंपो पर सवार लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. घायलों में दिघवारा प्रखंड के कृषि समन्वयक बिजेंद्र मिश्रा व उनके परिवार के कुल पांच लोगों समेत कुल छह लोग शामिल हैं.
मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक पंचायत के श्रीनगर निवासी महेश राय के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद मुन्ना के अलावे दिघवारा प्रखंड में कार्यरत विजेंद्र मिश्रा, उनकी 32 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी व 8 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी शामिल हैं.
घटना के बाद परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक शव को सड़क पर रखकर छपरा हाजीपुर मार्ग पर वाहनों के परिचालन को बाधित किया. बाद में बीडीओ प्रशांत कुमार, त्रिलोकचक मुखिया उमेश कुमार राय, प्रभारी थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी व सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण तिवारी आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. दोपहर 12 बजे सड़क जाम हट सका.
मृतक के परिजन को तात्कालिक तौर पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि बीडीओ द्वारा प्रदान की गयी. उधर लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण आमी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और जाम के चलते वाहनों के न चलने के कारण श्रद्धालु पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गये.