21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत

दिघवारा : छपरा-हाजीपुर मुख्य सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के नवल टोले के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में टेंपो व दो बाइकों की आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक की टेंपो से कुचलने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसी बाइक पर सवार एक युवक घायल हो […]

दिघवारा : छपरा-हाजीपुर मुख्य सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के नवल टोले के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में टेंपो व दो बाइकों की आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक की टेंपो से कुचलने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसी बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया.

दूसरी ओर श्रद्धालुओं से भरा टेंपो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा जिससे उसमें सवार लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. घायलों में दिघवारा प्रखंड के कृषि समन्वयक बिजेंद्र मिश्रा व उनके परिवार के कुल पांच लोगों समेत कुल सात लोग शामिल हैं.
मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत के श्रीनगर निवासी महेश राय के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक श्रीनगर निवासी दिलीप ठाकुर के पुत्र गौतम कुमार, इसी थाने के क्षेत्र सैदपुर निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद मुन्ना के अलावा दिघवारा प्रखंड में कार्यरत कृषि समन्वयक विजेंद्र मिश्रा, उनकी पत्नी मीरा देवी, पुत्र आदित्य कुमार, पुत्री सुप्रिया कुमारी व पुत्री रितिका कुमारी शामिल हैं.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक शव को सड़क पर रखकर छपरा-हाजीपुर मार्ग पर जाम कर दिया. इससे सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया.
बाद में घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण तिवारी, उमेश कुमार, विजय कुमार सिंह, उमेश राय व मनीष कुमार आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
तब जाकर दोपहर 12 बजे के बाद सड़क जाम हट सका. मृतक के परिजन को बीडीओ प्रशांत कुमार द्वारा तात्कालिक तौर पर ₹20 हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी. उधर लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण आमी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना मिलने पर बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर आने से परहेज किया. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं क्षतिग्रस्त टेंपो व बाइक को जब्त कर लिया गया है. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
तरैया में बिना रेलिंग वाले नहर पुल से गिरकर वृद्ध की मौत
तरैया. थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में बुधवार की दोपहर बाद बिना रेलिंग वाले पुल से नहर में गिर जाने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी. मृतक इसी गांव के 65 वर्षीय इंद्रदेव शर्मा बताये जाते हैं. परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद वे फुटानी बाजार पर चाय पीने जा रहे थे कि बिना रेलिंग वाले नहर पुल से वे नहर में गिर गये, जिससे पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी. नहर के पानी में गिरने की आवाज सुन बगल में बैठे लोग दौड़े व उनको बचाने के लिए नहर में छलांग लगायी.
जब तक उनको खोज कर बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव व तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने बताया कि यह बिना रेलिंग वाला नहर पुल खतरनाक हो गया है. अलग -अलग समय मे अब तक बिना रेलिंग के पुल से गिरकर चार लोगों की मृत्यु हो गयी है.
बावजूद इसके न किसी पदाधिकारी न जनप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बिना रेलिंग वाले पुल की जगह नया पुल बनवाने की मांग की. प्रभात खबर में इस बिना रेलिंग की पुल की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद भी प्रशासन की ध्यान अब तक बिना रेलिंग की पुल की तरफ नहीं जा रहा है. इससे लोगों में रोष व्याप्त होते जा रहा है.
बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर बेलहरी गांव में एक अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार युवक को राैंद डाला. साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बेलहरी गांव निवासी साहेब साह का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार गुप्ता बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार बिट्टू घर से साइकिल से तरैया पूजा का सामान खरीदने जा रहा था कि अमनौर की तरफ से काफी तेज गति से आ रही बोलेरो ने बिट्टू की साइकिल को रौंदती हुई फरार हो गयी. बोलेरो की ठोकर से बिट्टू साइकिल समेत सड़क किनारे झाड़ी में फेंका गया. बिट्टू के घर से महज 100 गज की दूरी पर घटना घटी.
ग्रामीण व परिजन दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल बिट्टू को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती किया. वहां चिकित्सकों के बिट्टू को मृत घोषित कर दिया. नवरात्र में सड़क दुर्घटना में बिट्टू के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बेलहरी गांव में एसएच 104 पर रखकर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया और सड़क पर ब्रेकर व मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की सुूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार व बीडीओ राकेश कुमार पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग समझने की तैयार नही थे.
वहीं भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश यादव , सरपंच बिगन राय व अन्य प्रतिनिधियों के प्रयास के बाद लगभग दो घंटों के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को छपरा भेजा. वहीं सूचना पाकर तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. विधायक ने मृत युवक के पिता साहेब साह की इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी तथा विधायक ने आर्थिक सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें