बैंकों में लटके ताले, करोड़ों का लेनदेन हुआ बािधत
छपरा : अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंककर्मी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बैंक में तालाबंदी के कारण करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ. संगठन एआइबीइए व बीइएफआइ के संयुक्त आह्वान पर आयोजित इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 100 से अधिक शाखाओं में कामकाज ठप रहा. इस दौरान पंजाब नेशनल […]
छपरा : अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंककर्मी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बैंक में तालाबंदी के कारण करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ. संगठन एआइबीइए व बीइएफआइ के संयुक्त आह्वान पर आयोजित इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 100 से अधिक शाखाओं में कामकाज ठप रहा.
इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक आदि के बैंककर्मी हड़ताल पर, करोड़ों का लेनदेन हुआ प्रभावित और नारों के माध्यम से अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. बैंककर्मी हाल के दिनों में हो रहे बैंकों के विलय को रोकने की पुरजोर मांग करते रहे, साथ ही सुधार के नाम पर जनविरोधी कार्यप्रणाली का विरोध किया.
उन्होंने ग्राहकों के दंडात्मक सेवा शुल्क में वृद्धि नहीं करने की वकालत की. उनका कहना था कि खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित करने की बजाय चूककर्ताओं पर करवाई करना न्यायसंगत नहीं. कर्मचारी नियमित और पर्याप्त संख्या में बहाली करने के नारे भी लगाये. कर्मियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 20 करोड़ नकद सहित लगभग 100 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ, उन्होंने इसे अपनी जीत बतायी.
प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, मंतोष बैठा, सुमित कुमार, ज्योतिष पांडेय, आरके सिंह, राजेश सिंह मोहन यादव आदि ने किया. प्रदर्शन को एआइबीओए के जिला महासचिव एसएन पाठक, सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपमहासचिव जयशंकर प्रसाद, एआईटीयूसी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह तथा भाकपा के जिला सचिव रामबाबु सिंह ने नैतिक समर्थन करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की.