नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के हरदी छपरा गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गये. घायल हरदी छपरा गांव निवासी पंकज शर्मा, मोहन शर्मा, ललन शर्मा, बबलू शर्मा शामिल है. घायलों को खैरा पुलिस के सहयोग से नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया.
Advertisement
दो पक्ष जुए खेलने के दौरान भिड़े, चार लोग हुए घायल
नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के हरदी छपरा गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गये. घायल हरदी छपरा गांव निवासी पंकज शर्मा, मोहन शर्मा, ललन शर्मा, बबलू शर्मा शामिल है. घायलों को खैरा पुलिस के सहयोग से नगरा पीएचसी में भर्ती कराया […]
जानकारी अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के हरदी छपरा गांव में दीपावली की रात में जुए खेलने के क्रम में दो पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान विवाद उत्पन्न हो गया, जिससे दो पक्ष आपस में उलझ गये और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. जिसमें चार लोग घायल हो गये थे. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
वहीं इस मामले में सोमवार को अहले सुबह दोनों पक्षों के बीच घटना स्थल पे नगरा बीडीओ श्रीनिवास व नगरा सीओ मुन्ना प्रसाद, खैरा पुलिस के सामने दोनों पक्षों के लोग आपस में बैठक कर पंचायत किये व लिखित रूप से बयान दिये कि अब से ऐसा झगड़ा नहीं होगा और हम लोग आपस में मिल जुल कर रहेंगे. वहीं दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement