टेंपो और ट्रक की टक्कर में दो की गयी जान

जलालपुर : राष्ट्रीय राज्य एनएच 531 पर छपरा-सीवान रोड के नयका बाजार जय जगत आश्रम के समीप हुई ट्रक व टेंपो की टक्कर में दो की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के पतिला गांव का योगेंद्र साह गोंड़ और आशा कुंअर बतायी गयी है. जबकि इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 6:47 AM

जलालपुर : राष्ट्रीय राज्य एनएच 531 पर छपरा-सीवान रोड के नयका बाजार जय जगत आश्रम के समीप हुई ट्रक व टेंपो की टक्कर में दो की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के पतिला गांव का योगेंद्र साह गोंड़ और आशा कुंअर बतायी गयी है.

जबकि इस घटना में तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के पतीला गांव निवासी योगेंद्र साह गोंड़ अपने गांव के ही दरोगा साह गोंड़ व विनोद मांझी उर्फ शिशु को लेकर अपने भाभी को लाने छपरा गये थे.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से छपरा उतरी थी. सभी एक ही टेंपो से घर आने लगे. तभी नयका बाजार जय जगत आश्रम के समीप सीवान की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इसके बाद चालक योगेंद्र साह गोंड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोपा थानाध्यक्ष को दी. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा भेजवाया गया. इलाज के दौरान ही महिला आशा कुंअर की मौत हो गयी. जबकि दारोगा साह,गोंड़ विनोद मांझी व अदालती कुंअर का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. मृतक योगेंद्र साह गोंड़ घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसे दो लड़का और एक लड़की है. पहला पुत्र राहुल कुमार 16 वर्ष का है. जो अभी इसी वर्ष मैट्रिक पास किया है.
दूसरा 11 वर्षीय रोहित कुमार सातवीं कक्षा में पढ़ता है. पुत्री 13 वर्षीय कुमारी जूही गांव के ही स्कूल में आठवीं की छात्रा है. घर की माली स्थिती काफी खराब है. मृतक योगेंद्र टेंपो चलाकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते था. योगेंद्र की पत्नी रेखा के दहाड़ मार कर रोने से सभी के आंखों में आंसू आ जा रहे हैं. घटना की खबर जैसे ही गांव में मिली. ग्रामीण खबर सुनकर स्तब्ध थे.
ग्रामीण व समाजिक कार्यकर्ता सचिन कयमर सिंह,उमाशंकर साह व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पंडित ने बताया कि खबर सुनकर गांव में मातम छा गया. एक साथ दीपावली के दिन ही दो लोगों की मौत ने गांव को झकझोर कर रख दिया. सभी का दीपावली का उत्साह फीका पड़ गया. घटना की खबर पाकर गोंड़ आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष वीरप्रकाश गोंड़ तथा सचिव विनोद कुमार गोंड़ ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. घटना की सूचना विधायक विजय शंकर दूबे को दी. आपदा सहायता मुआवजा दिलाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version