पांच वर्षों से छठ पूजा कर रही है मुस्लिम महिला

सोनपुर: बिहार मेंसारण केनयागांव की मुस्लिममहिलासलमा खातून ने संतान प्राप्ति की लालसा लिए छठ व्रत का अनुष्ठान 5 वर्ष पहले शुरूकिया. अनुष्ठान शुरू करने के उपरांत एक वर्ष बाद उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई. तब से वे लगातार 5 वर्षों से भगवान भास्कर को अर्ग अर्पित करती आ रही है. सलमाखातून इस वर्ष भी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 5:37 PM

सोनपुर: बिहार मेंसारण केनयागांव की मुस्लिममहिलासलमा खातून ने संतान प्राप्ति की लालसा लिए छठ व्रत का अनुष्ठान 5 वर्ष पहले शुरूकिया. अनुष्ठान शुरू करने के उपरांत एक वर्ष बाद उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई. तब से वे लगातार 5 वर्षों से भगवान भास्कर को अर्ग अर्पित करती आ रही है. सलमाखातून इस वर्ष भी पूरी निष्ठा के साथ छठ पर्व कर रही है.

सलमा खातून बताती है कि शादी के लगभग 7 वर्ष बाद तक उसे संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी. इसे लेकरउन्होंने कई डॉक्टरों से भी परामर्श लिया था. उसके पति तैयाज जली भी हमेशा बीमार रहते थे. इसी बीच घर के बगल की एक हिंदू महिला ने उसे छठ व्रत करने को कहा. इस पर वह तैयार हो गयी और पूरी निष्ठा के साथ छठ व्रत की. एक वर्ष बीतने के बाद उन्हें जुड़वा पुत्र तोलू-मोलू मिले. इस बीच तैयाज अली की भी तबीयत में काफी सुधार हुआ. सलमा के घर के सदस्य मोहम्मद रियाज बताते हैं कि घर के पूरा परिवार इस अनुष्ठान को सफल बनाने में सहयोग करते हैं.

Next Article

Exit mobile version