पैक्स चुनाव में बीडीओ होंगे निर्वाची पदाधिकारी

छपरा (सदर) : जिले के कुल 320 पैक्सों में से 296 पैक्सों में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की देखरेख में नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना की तिथियां पांच चरणों में घोषित कर दी गयी है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 1:10 AM

छपरा (सदर) : जिले के कुल 320 पैक्सों में से 296 पैक्सों में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की देखरेख में नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना की तिथियां पांच चरणों में घोषित कर दी गयी है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी मो नेसार अहमद की देखरेख में चुनाव की तैयारियां हो रही है.

इस निर्वाचन में सभी प्रखंडों के बीडीओ उस प्रखंड में पड़ने वाले सभी पैक्सों के नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना की अवधि तक निर्वाची पदाधिकारी मनोनीत किये गये है. इन्हें अपने कार्यालय में निर्धारित अवधि में नामांकन पत्र लेने, उसकी जांच, नाम वापसी और प्रतीक चिह्न आवंटन के साथ मतदान, मतगणना की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.
एक अध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्यों का होगा निर्वाचन : पैक्स आम चुनाव के दौरान प्रत्येक पैक्स में एक अध्यक्ष के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ नेसार अहमद के अनुसार पांच सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है.
अध्यक्षता का पद जहां अनारक्षित है, वहीं कार्यकारिणी में दो सीटें एससीएसटी के लिए, दो सीटें पिछड़ी जाति के लिए व दो सीटें अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है. इनमें एक-एक सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं पांच अनारक्षित सीटों में दो सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं शेष तीन सीटें किसी भी वर्ग के उम्मीदवार के लिए अनारक्षित है.
इन पैक्स ने नहीं जमा किया निर्वाचन शुल्क
प्रखंड पैक्स का नाम
दरिया हरना
छपरा सदर सांढ़ा, फकुली
इसुआपुर सहवां
मढ़ौरा बहुआरा पट्टी
एकमा देवपुरा, अतरसन, बलिया
मांझी जैतपुर
रिविलगंज इनई
मशरक गंगौली, कवलपुरा, खजुरी
दिघवारा बरूआ, झौवा
सोनुपर गोविंदचक, सब्बलपुर
मध्यवर्ती, परमानंदपुर ,
गंगाजल, डूमरी बुजूर्ग
अमनौर मदारपुर, कोरेया
परसा अंजनी, बलिगांव
सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र, बैलेट बॉक्स से होगा चुनाव
उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ नेसार अहमद के अनुसार अधिकतम सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं मतदान बैलेट बॉक्स के माध्यम से मतपत्र द्वारा होगा. निर्वाचन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
सभी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन प्रक्रिया के बाद मत पत्र छपवाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं जिले के 323 पैक्सों में से तीन पैक्सों का निर्वाचन वर्ष 2015 में हुआ था. फलत: उन पैक्सों में अभी निर्वाचन नहीं हो रहा है. जबकि 24 वैसे पैक्स जिन्होंने राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथवार चुनाव खर्च में पांच हजार रुपये जमा नहीं कराये है.
उन पैक्सों में निर्वाचन कार्य नहीं कराया जा रहा है. वहीं वैसे कुछ पैक्स जिनके द्वारा निर्वाचन खर्च तो जमा कराया गया है. परंतु कुछ बकाया है उन्हें छह नवंबर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तिथि तक बकाया जमा करना है. अन्यथा उन पैक्सों को भी चुनाव से वंचित रखा जायेगा.
जिन प्रखंडों में निर्वाचन होना है उनमें अमनौर के 16 पैक्स, बनियापुर के 25, छपरा सदर के 21, एकमा के 15, गड़खा के 21, इसुआपुर के 12, जलालपुर के 15, लहलादपुर के 08, मकेर के 08, मांझी के 24, मढ़ौरा के 21, मशरक के 14, नगरा के 10, पानापुर के 11, परसा के 11, रिविलगंज के सात, तरैया के 13, दरियापुर के 20, दिघवारा के 08 व सोनुपर के 18 पैक्सों में मिलाकर कुल 296 पैक्सों के लिए निर्वाचन होगा.
डीसीओ के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही सभी 320 पैक्स जहां चुनाव हो रहा है या निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण निर्वाचन नहीं हो रहा है सभी को सुपरसीड कर दिया गया है. परंतु जिन 24 पैक्सों द्वारा निर्वाचन शुल्क जमा नहीं किया गया है. उन पैक्सों में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने की अवधि के बाद भी सुपरसीड रहने के कारण संबंधित प्रखंड के बीसीओ प्रशासक का कार्य करेंगे.
वर्तमान कमेटी को कोई अधिकार न अभी है न निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version