भूमि विवाद को ले कोयला कारोबारी से मारपीट

भेल्दी (अमनौर) : थाना क्षेत्र के गणेशपट्टी गांव निवासी कोयला कारोबारी बादल गौतम के साथ जमीन संबंधित विवाद में मारपीट की गयी हैं. बादल गौतम ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति चितरंजन तिवारी जो गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मोथहां में रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 1:23 AM

भेल्दी (अमनौर) : थाना क्षेत्र के गणेशपट्टी गांव निवासी कोयला कारोबारी बादल गौतम के साथ जमीन संबंधित विवाद में मारपीट की गयी हैं. बादल गौतम ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति चितरंजन तिवारी जो गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मोथहां में रहते हैं.

उनके द्वारा मेरे गांव के पैतृक संपत्ति को जालसाज़ी कर बेचने की सूचना पर पिछले माह अपने गांव पहुंचा तो अचानक चितरंजन तिवारी कुछ लोगों के साथ घर आ पहुंचे. उनसे जब जमीन संबंधित पूछा तो उनके आदेश पर साथ आये लोगो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
इस दौरान उनलोगों ने एक स्टांप पर हस्ताक्षर कराना चाहा. पड़ोसी गांव मोलनापुर के नागेन्द्र सिंह उर्फ भुअर सिंह मेरे ऊपर कट्टा तान जान से मारने की धमकी देने लगे, इसी बीच में रामबिलास महतो ने स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version