सारण : रेल ग्राम प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
सोनपुर (सारण) : हरिहर क्षेत्र मेले में पूर्व-मध्य रेल की ओर से लगायी गयी रेल ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार की शाम पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने किया. इसके बाद पूर्व-मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष ने प्रदर्शनी में लगे मंडल महिला कल्याण संगठन के पेंटिग सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. […]
सोनपुर (सारण) : हरिहर क्षेत्र मेले में पूर्व-मध्य रेल की ओर से लगायी गयी रेल ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार की शाम पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने किया.
इसके बाद पूर्व-मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष ने प्रदर्शनी में लगे मंडल महिला कल्याण संगठन के पेंटिग सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में रेल यांत्रिक विभाग, सिग्नल व दूरसंचार, आइआरसीटीसी, विद्युत, राजभाषा, चिकित्सा आदि विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी है़ रेल ग्राम प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक मित्तल ने अन्य अधिकारियों के साथ फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर रेलवे के सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं रेल ग्राम प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर आरपीएफ के प्रभारी अजय प्रकाश सुरक्षा में तैनात थे.
मॉब लिंचिंग रोकने को जागरूक करेगी पुलिस
पटना : पुलिस माॅब लिंचिंग रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. सोनपुर मेले से इसकी शुरुआत होगी. मेले में पहली बार मॉब लिंचिंग के थीम या विषय को फोकस करते हुए विशेष स्टॉल लगाया जा रहा है.
इसका उद्घाटन रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय करेंगे. इस बार आम लोगों को अफवाह में नहीं पड़ने और कानून को हाथ में नहीं लेते हुए मॉब लिंचिंग की घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए कई माध्यमों से जानकारी दी जायेगी. यहां एक एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है, जिस पर इससे जुड़े तमाम कानून और प्रावधान की जानकारी ऑडियो-विजुअल माध्यम से दी जायेगी.