व्यवसायी से 2.87 लाख की लूट

मशरक : थाना क्षेत्र के बहरौली गांव स्थित रेलवे पुल के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने व्यवसायी से दो लाख 87 हजार लूट लिए. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. अपराधी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बनता तब तक मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 4:32 AM

मशरक : थाना क्षेत्र के बहरौली गांव स्थित रेलवे पुल के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने व्यवसायी से दो लाख 87 हजार लूट लिए. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. अपराधी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बनता तब तक मौके पर पहुंचे बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह ने लोगों को समझाकर अपराधी को पुलिस के हवाले किया.

घटना सोमवार की रात आठ बजे के करीब की है. बहरौली गांव निवासी व्यवसायी संतोष कुमार प्रसाद बहरौली बाजार स्थित अपने आलू, प्याज की दुकान बंद कर अपने भाई अजय कुमार और विकास कुमार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान बहरौली रेलवे पुलिया के पास घात लगाये पांच की संख्या में अपराधियों ने कनपटी पर देशी कट्टा सटाकर रुपये की थैली लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के बही-खाता और तीनों भाइयों के मोबाइल फोन छीन लिए.
घटना के बाद व्यवसायी के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों द्वारा पीछा किया गया. इस दौरान एक अपराधी पकड़ा गया. जबकि अन्य भागने में सफल रहे. पकड़ा गया अपराधी सीवान जिला के सराय ओपी थानांतर्गत मगडुम सराय गांव निवासी सुदामा यादव का पुत्र बच्चन यादव हैं. गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version