65 सौ मतदानकर्मियो को िमलेगा प्रशिक्षण

छपरा (सदर) : जिले में पांच चरणों में आयोजित होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 65 सौ मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. द्वितीय प्रशिक्षण शहर के जिला स्कूल व सारण एकेडमी में दोनों चरणों में चल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कोषांग के वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 7:05 AM

छपरा (सदर) : जिले में पांच चरणों में आयोजित होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 65 सौ मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. द्वितीय प्रशिक्षण शहर के जिला स्कूल व सारण एकेडमी में दोनों चरणों में चल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय के अनुसार डीपीओ समग्र शिक्षा अमरेंद्र कुमार गौड़ की देख-रेख में विभिन्न श्रेणी के कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. इनमें 4800 मतदान कर्मियों को पी वन, पी टू, पी थ्री का प्रशिक्षण व 350 मतदानकर्मियों को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

छह और सात दिसंबर को मतगणना में 350 लगाये जाने वाले मतदानकर्मियों का प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण होगा. वहीं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट का अंतिम प्रशिक्षण पांच दिसंबर को आयोजित होगा. प्रशिक्षण को ले वरीय प्रभारी सह डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय ने शहर के दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण किया व मतदानकर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण लेकर नियमानुसार मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर तैनात पदाधिकारियों व ट्रेनरों को भी सभी आवश्यक निर्देश दिये.
मकेर को छोड़ शेष सभी प्रखंडों में मतगणना मतदान के एक दिन बाद :जिला सहकारिता पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी नेसार अहमद के अनुसार मकेर प्रखंड में मतदाओं की संख्या कम होने के कारण मतदान के दिन ही नौ दिसंबर को मतगणना कर लिया जायेगा.
जबकि शेष चार प्रखंडों मढ़ौरा, अमनौर, लहलादपुर व तरैया में मतगणना 10 दिसंबर को होगा. मतगणना सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित होगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में 10 मतगणना टेबल तैयार किये जायेंगे, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. पैक्स चुनाव के लिए मतदान पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा.
प्रथम चरण के लिए एक अध्यक्ष व कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के चुनाव के लिए कुल पांच रंगों के बायलेट पेपर अलग-अलग रंगों में निर्धारित है. मतदानकर्मियों की तैनाती रेंडमाइजेशन के माध्यम से होगी और मतदान सामग्री उन्हें संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर उपलब्ध करायी जायेगी.
66 में से आठ पैक्स में अध्यक्ष और कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन तय
छपरा (सदर). जिले में प्रथम चरण में जिन पांच प्रखंडों के 66 पैक्सों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. उनमें नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आठ पैक्सों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी के 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है.
ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन प्राधिकार व जिला प्रशासन को इन आठ पैक्सों में प्रथम चरण में नौ दिसंबर को मतदान कराने की जरूरत नहीं होगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ के अनुसार इन पैक्सों में मढ़ौरा प्रखंड के हथिसार, गौरा, तेजपुरवा, अमनौर प्रखंड के अपहर, मनोरपुर झखड़ी, तरैया प्रखंड के डूमरी, चंचलिया व लहलादपुर प्रखंड का बसहीं पंचायत शामिल है.
प्रथम चरण के पांच प्रखंडों में एक मात्र मकेर प्रखंड ऐसा है जहां सभी 8 पैक्सों में मतदान का कार्य होगा. मालूम हो कि मढ़ौरा में अब 21 में से महज 18, अमनौर के 16 पैक्सों में 14, तरैया प्रखंड के 13 पैक्सों में से 11, लहलादपुर के आठ पैक्सों में से सात व मकेर प्रखंड के सभी आठ पैक्सों में मतदान का कार्य नौ दिसंबर को प्रथम चरण में होगा.

Next Article

Exit mobile version