गहने साफ करने के नाम पर की एक लाख के आभूषण की ठगी

दाउदपुर(मांझी) : थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में एक बाइक से पहुंचे दो ठगों ने करीब एक लाख से अधिक मूल्य के गहने लेकर चंपत गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो ठग पिलुई गांव के मिथिलेश प्रसाद के घर के सामने अपनी बाइक खड़ी किया. एक ने बाहर से आवाज लगायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 2:13 AM

दाउदपुर(मांझी) : थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में एक बाइक से पहुंचे दो ठगों ने करीब एक लाख से अधिक मूल्य के गहने लेकर चंपत गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो ठग पिलुई गांव के मिथिलेश प्रसाद के घर के सामने अपनी बाइक खड़ी किया. एक ने बाहर से आवाज लगायी पुराने आभूषण साफ करा लो, थोड़े ही समय में नयी चमक होगी. सफाई के कोई कीमत नहीं लगेगी. वहीं दूसरा बाइक पर ही बैठा रहा.

वहीं दूसरा भी ठग नीचे उतरा और बोला कि गहने साफ कराना है तो करा लीजिए. बिल्कुल नया बना देंगे. महिला दोनों के झांसे में आकर घर में रखे सोने व चांदी के गहने लाकर साफ करने के लिए दे दिये. गहने को परख कर दोनों ने बोला कि बहन जी थोड़ा पानी गर्म करके ला दीजिए. महिला पानी गर्म करने अंदर चली गयी.
कुछ देर बाद बरतन में पानी लेकर जब बाहर निकली तो दंग रह गयी. बाइक सवार दोनों ठग गहने लेकर फरार हो गये थे. इसके बाद वह शोर मचाने लगी. चापाकल कल पर नहाने बैठे महिला के पति मिथिलेश प्रसाद सहित मुहल्ले के कुछ लोगों ने कुछ दूर तक ठगों का पीछा किया. तब तक वे दोनों बहुत दूर निकल चुके थे. थक हार कर परिजन व महिला मायूस थे.

Next Article

Exit mobile version