गहमा-गहमी के बीच 45 प्रतिशत पड़े वोट

तरैया/लहलादपुर/अमनौर/मकेर/मढ़ौरा : तरैया प्रखंड के 10 पंचायतों में सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर कई प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच काफी गहमा-गहमी रही. चुनाव को लेकर प्रशासन मतदान केंद्रों पर काफी सख्त दिखा. वहीं मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह मतदान प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 2:06 AM

तरैया/लहलादपुर/अमनौर/मकेर/मढ़ौरा : तरैया प्रखंड के 10 पंचायतों में सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर कई प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच काफी गहमा-गहमी रही. चुनाव को लेकर प्रशासन मतदान केंद्रों पर काफी सख्त दिखा.

वहीं मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये. तरैया के 10 पैक्सों के चुनाव को लेकर 10 मतदान केंद्रों पर 34 बूथ बनाये गये थे. सभी मतदान केंद्रों का तरैया बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.
एक मतदान केंद्र पर तीन व चार बूथ बनाये जाने के कारण सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की संख्या अधिक देखने को मिल रहे थे. चुनाव के अंतिम समय तक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए समझाते देखे गये. लहलादपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सात पैक्सों में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हो गया.
सभी महिला-पुरुष मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपने मतदान करने का इंतजार करता रहा व शांति पूर्वक मतदान किया. दंदासपुर पैक्स में लगभग 63 प्रतिशत, दयालपुर में 43 प्रतिशत, कटेयां में 48 प्रतिशत, बनपुरा में 41 प्रतिशत, मिर्जापुर में 53 प्रतिशत, पुरुषोत्तिपुर में 66 प्रतिशत व किसुनपुर लौआर में 71 प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रातः सात बजे से संध्या तीन बजे तक मतदान हुआ व सभी मतदान केंद्रों से बक्से प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिये गये. बीडीओ सह चुनाव पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के ही दो कमरों में मतगणना का कार्य किया जायेगा. अमनौर संवाददाता के अनुसार 45 प्रतिशत मतदान के साथ पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
प्रखंड के 16 पंचायतो में दो पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद निर्विरोध घोषित होने पर 14 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ. मालूम हो कि अपहर व मनोरपुर झखड़ी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक-एक उम्मीदवार के नामांकन होने से वहां के दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित किये गये थे.
जिसके बाद अमनौर कल्याण, अमनौर हरनारायण, बसतपुर, धर्मपुर जाफर, धरहरा खुर्द, ढोरलाही कैथल, हुस्सेपुर,कटसा, परसा, पैगा मित्रसेन, रसलपुर, रायपुरा, शेखपुरा, तरवार पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के 43 तथा सदस्य पद के 186 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे. जहां 45 मतदान केंद्र बनाये गये थे. निर्वाची पदाधिकारी सह अमनौर बीडीओ विभू विवेक ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
जहां 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मकेर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के आठ पैक्स अध्यक्षों का मतदान सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच 53 प्रतिशत मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड के आठ पंचायतो में बने 37 मतदान केंद्र सभी अतिसंवेदनशील होने के कारण प्रत्येक बुथ पर पुलिस की संख्या अधिक थी.
वही मतदान के दौरान सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हर किशोर राय मकेर पहुंच प्रखंड के सभी बुथो का निरीक्षण किया. वही मतदान के दौरान थानाध्यक्ष शिव अमित, अमित कुमार, कौशीक, एसटीएफ, सैफ, बीएमपी, जिला लाठी बल के जवान मार्च करते दिखे. मकेर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की पैक्स चुनाव मे हुए कुल 53 प्रतिशत मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ.
मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के 54 बूथों पर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को दिन के तीन बजे तक पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जबकि हसनपुरा और ओल्हनपुर बूथ पर देर शाम तक वोटरों की लंबी लाइनें लगी रही. इस कारण प्रशासन के लोग ने हसनपुरा बूथ पर जेनरेटर का इंतजाम भी कराये है. इस चुनाव के दौरान मढ़ौरा में करीब 64 प्रतिशत मतदान की सूचना है.
इस मतदान के दौरान मढ़ौरा के मिर्जापुर, शीलहौरी, बरदहिया, पोझी, हसनपुरा से दो पक्षो के बीच बूथ से बाहर बकझक होने की सूचना पुलिस को मिली. जो जांच के बाद निराधार पाया गया. चुनाव के दौरान मढ़ौरा के मिर्जापुर और शीलहौड़ी बूथ पर डीएम व एसपी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये.
जबकि अतिसंवेदनशील मढ़ौरा के भावलपुर, हसनपुरा और मिर्जापुर सहित अन्य बूथों पर मढ़ौरा एसडीओ विनोद तिवारी और डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह ने भ्रमण कर वोटरों व पोलिंग बूथ के अन्य जिम्मेदार लोगों से जरूरी जानकारियां ली तथा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वोटिंग का निर्देश दिया. चुनाव के दौरान उक्त दोनों अधिकारी थानाध्यक्ष व दंडाधिकारी के साथ देर शाम तक हसनपुरा बूथ पर लगी लंबी लाइन की देखते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराने के ख्याल से कैंप किये हुए थे.
मढ़ौरा व मकेर पंचायतों में निर्धारित समय से दो घंटे बाद तक चला मतदान
छपरा (सदर) : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में जिले के पांच प्रखंडों के 57 पैक्सों के 187 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. विभिन्न प्रखंडों में मत का औसत प्रतिशत 51 से 52 फीसदी रहा.
मढ़ौरा प्रखंड के 18 पैक्सों में सबसे ज्यादा 63 फीसदी, लहलादपुर प्रखंड में 46 फीसदी, मकेर प्रखंड में 56 फीसदी, तरैया में 46 फीसदी व अमनौर में भी 46 फीसदी मतदान हुआ. मढ़ौरा प्रखंड के ओल्हनपुर व हसनपुरवा पैक्स व मकेर प्रखंड के भाथा व फुलवरिया पैक्सों में मतदान का कार्य निर्धारित समय से लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद तक चलता रहा. मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने बताया की अंतिम दौर में ज्यादा मतदाताओ के पहुंचने के कारण विलंब हुआ.
वहीं मकेर प्रखंड के भाथा पंचायत के एक बूथ पर दो उम्मीदवारों के बीच आपसी झड़प के कारण कुछ देर तक मतदान कार्य बाधित रहा. इसके बाद मतदाताओं की भीड़ जुटने के कारण मतदान कार्य देर तक चला. भाथा तथा फुलवरिया पंचायत में भी डेढ़ से पौने दो घंटे तक मतदान की प्रक्रिया चलने की स्थिति में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह पीजीआरओ रवींद्र कुमार व सोनपुर एसडीओ अतानु दत्ता इन बूथों पर जमें रहें.
पीजीआरओ श्री कुमार ने बताया कि तीन बजे तक जो मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश कर गये थे. उन्हें पर्चा देकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. सुबह में मतदान की गति काफी धीमी रही. सबसे खराब स्थिति अमनौर प्रखंड की रही. परंतु, जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे मतदान की गति ने रफ्तार पकड़ी.
डीएम व एसपी ने तीन से चार प्रखंडों के दर्जन भर बूथों का लिया जायजा : मढ़ौरा, तरैया, अमनौर, परसा, लहलादपुर प्रखंड के 57 पैक्सों में प्रथम चरण में सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होने को लेकर एक ओर जहां मतदाता सूबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते देखे गये.
वहीं पूरे दिन प्रशासनिक चुस्ती भी रही. बूथों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों के अलावा पीसीसीपी, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरकिशोर राय ने मकेर, अमनौर, मढ़ौरा आदि प्रखंडों के दर्जनों बूथों का दौरा किया.
डीएम ने इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर मतदानकर्मियों को बेहतर ढ़ंग से दायित्व निभाने का जहां निर्देश दिया. वहीं पूछे जाने पर डीएम ने मतदान के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने की बात कही. डीएम ने कहा कि जिले में 52 से 53 फीसदी तक मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत मढ़ौरा प्रखंड में रहा है.
वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत अमनौर प्रखंड में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा. पैक्स चुनाव को लेकर डीएम के निर्देश पर जिला मुख्यालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निबंधक संजय कुमार, डीसीओ नेसार अहमद आदी हर दो घंटे पर चुनाव की प्रगति का जायजा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार लेते रहें.

Next Article

Exit mobile version